संवाददाता
नई दिल्ली । सिक्किम कैडर 1989 बैच के आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन देश के नए गृह सचिव होंगे। वे अगले सप्ताह 22 अगस्त को निवर्तमान गृहसचिव अजय भल्ला की सेवानिवृत्ति के बाद उनसे पदभार ग्रहण करेंगे। जम्मू कश्मीर में आगमी चुनाव संपन्न शातिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने से लेकर बांग्लादेश व पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की चुनौतियों से निबटना नए गृहसचिव की तत्कालिक चुनौती होगी
बता दें कि गोविंद मोहन ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के सेंट जोसेफ और लखनऊ के सेंट फ्रांसिस से की है। उनके पिता यूपी में पीडब्लयूडी में चीफ इंजीनियर रहे हैं। मोहन की गिनती उन ईमानदार अधिकारियों में होती है, जो बिना किसी लाइमलाइट में आए काम करने के लिए जाने जाते हैं।
अहमदाबाद आईआईएम से मैनेजमेंट में (जुलाई 1986-मार्च 1988)के बीच स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने वाले गोविंद मोहन ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से पढ़ाई की है। गोविंद मोहन ने संस्कृति मंत्रालय में लंबे समय तक काम किया साथ ही उन्हें गृह मंत्रालय में भी काम करने का भी अनुभव है। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में भी गोविंद मोहन लंबे समय तक काम कर चुके हैं। सिक्किम कैडर के अधिकारी गोविंद मोहन प्रधान रेजिडेंट कमिश्नर भी रहे हैं, जो केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ संपर्क बनाए रखते हैं।
गोविंद मोहन वर्तामान गृहसचिव अजय कुमार भल्ला की जगह लेंगे जो 22 अगस्त सेवानिवृत्त होंगे। भल्ला गृहसचिव के पद पर सबसे लंबे समय तक काम करने वाले अधिकारी हैं। असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के अधिकारी भल्ला को अगस्त 2019 में गृह सचिव नियुक्त किया गया था। लेकिन उन्हें चार बार सेवा विस्तार दिया गया।
सिक्किम कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन संस्कृति मंत्रालय के सचिव है। इसी साल उनके पास खेल विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार रहा है।