latest-newsअपराधएनसीआरदिल्ली

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता, ISIS आतंकी रिजवान अली गिरफ्तार

15 अगस्त से पहले किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को 15 अगस्त से पहले बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल ने रिजवान नाम के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। रिजवान ISIS मॉड्यूल का आतंकी। वह दिल्ली के दरियागंज का रहनेवाला है। माना जा रहा है कि वह 15 अगस्त से पहले किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। इसके ऊपर तीन लाख रुपए का इनाम भी घोषित था।

ISIS पुणे मॉड्यूल से जुड़ा था रिजवान

स्पेशल सेल डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा से मिली जानकारी के मुताबिक रिजवान ISIS पुणे मॉड्यूल से जुड़ा था। रिजवान और इसके कुछ साथियों पर एनआईए ने 3 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था। स्पेशल सेल ने कुछ आतंकियों की गिरफ्तारी पहले की थी। रिजवान कई सालों से फरार चल रहा था। स्पेशल सेल ने पुरानी दिल्ली दरियागंज के पास से इसे गिरफ्तार किया है और कुछ हथियार भी बरामद किया है, जिसमें पिस्टल शामिल है।

दिल्ली के वीआईपी इलाकों की रेकी

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कुछ वीआईपी इलाकों की रिजवान ने रेकी की थी। शक ये है कि वह 15 अगस्त से पहले किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। इससे पहले उसे स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्टूबर 2023 में आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल के आतंकी शाहनवाज के साथ मोहम्मद अरशद वारसी और रिजवान नाम के संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया था। इस मॉड्यूल का एक दूसरा संदिग्ध आतंकी रिजवान फरार चल रहा था, जिसपर एनआईए ने 3 लाख रुपये का इनाम भी रखा था। उसी रिजवान को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि एनआईए ने आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल मामले में 7 लोगों को पकड़ा था। इस दौरान तीन आतंकी फरार हो गए थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी रिजवान के खिलाफ UAPA और Explosive Act में मामला दर्ज किया हुआ था।

क्या है ISIS मॉड्यूल केस?

दिसंबर 2023 में एनआईए ने महाराष्ट्र आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल मामले में छह आरोपियों के खिलाफ आरोप दायर किए थे। इससे पहले एंटी टेरर एजेंसी ने भारत में ISIS विचारधारा फैलाने वाले नेटवर्क का खुलासा किया था। मुंबई में एनआईए विशेष अदालत को सौंपे गए आरोप पत्र में मुंबई के ताबिश नासिर सिद्दीकी, जुल्फिकार अली बड़ौदावाला उर्फ ​​”लालाभाई”, शारजील शेख और बोरीवली-पडघा के आकिफ अतीक नाचन और जुबैर नूर मोहम्मद शेख उर्फ ​​”अबू नुसैबा” शामिल हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि पुणे मॉड्यूल के आतंकियों ने रिजवान और उसके साथियों ने दिल्ली के यमुना बैंक में IED ब्लास्ट की टेस्टिंग की थी। साथ ही उन्होंने दिल्ली के ओखला इलाके में भी IED ब्लास्ट की टेस्टिंग की थी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी IED ब्लास्ट की टेस्टिंग की थी। वह एक IED एक्सपर्ट आतंकी है। फिलहाल आतंकी से स्पेशल सेल की टीम और केंद्रीय जांच एजेंसी पूछताछ कर रहीं हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com