विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच पुलिस मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। क्राइम ब्रांच ने गैंग के सात शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन कबाड़ी का काम करते हैं और चार उन्हें उपकरण चोरी कर बेचते हैं। यह गैंग दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र तक मोबाइल टावरों को निशाना बनाता था। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर एक करोड़ रुपये के उपकरण बरामद किए हैं। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि पुलिस को गिरोह के सात अन्य शातिरों की तलाश है। गैंग में एक टैक्नीशियन भी है जो मोबाइल टावर से जुड़ी सारी तकनीकि जानकारी रखता है।
मोहसिन, सरफराज और अकरम मलिक कबाड़ी है
एडीसीपी क्राइम डी ने बताया कि गैंग में तीन शातिर कबाड़ी शामिल हैं। इनका काम चोरी के उपकरण खरीदकर उन्हें ठिकाने लगाना था। उन्होंने बताया कि तीन कबाड़ियों में मोहसिन, सरफराज और अकरम मलिक उर्फ राजा शामिल हैं। मोहसिन के विरुद्ध गाजियाबाद, मेरठ और पंजाब में चार मुकदमें दर्ज हैं, जबकि सरफराज के खिलाफ गाजियाबाद और पंजाव में तीन और अकरम उर्फ राजा के खिलाफ कुल तीन मुकदमें हैं।
अनस, सलमान, शादाब और साकिब मलिक चोर हैं
एडीसीपी ने बताया क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े चार शातिर चोरों में अनस, सलमान, शादाब और साकिब मलिक उर्फ राजा शामिल हैं। अनस के खिलाफ सबसे ज्यादा कुल 10 मुकदमें दर्ज हैं। सलमान के खिलाफ तीन और शादाब के विरुद्ध गाजियाबाद और बागपत में कुल छह मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा साकिब उर्फ राजा के खिलाफ गाजियाबाद और पंजाब में कुल तीन मुकदमें दर्ज हैं।
दोनों राजाओं का रहा है जावेद मीरापुरिया गैंग से संबंध
एडीसीपी ने बताया कि अकरम मलिक उर्फ राजा और साकिब मलिक उर्फ राजा का जावेद मीरापुरिया गैंग से ताल्लुक रहा है। एक लाख रुपये के इनामी बदमाश जावेद मीरापुरिया के जीजा जुबेर को पुलिस मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले गैंग में गाजियाबाद पुलिस मई, 2024 में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है
ये उपकरण होते थे गैंग के निशाने पर
एडीसीपी ने बताया कि यह अंतर्राज्यीय गिरोह जियो और एयरटेल के मोबाइल टावरों को निशाना बनाता था। शातिर मोबाइल टावर से आरआर यूनिट, बैट्री व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस चोरी करते थे। क्राइम ब्रांच ने शातिरों को थाना वेव सिटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर (आरआर) यूनिट, बैट्रियाँ तथा घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार व टाटा एसीई (छोटा हाथी) बरामद हुआ है।