विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । पूर्व मिसेज इंडिया (वर्ल्ड वाइड) डॉ. उदिता त्यागी यति संन्यासियों के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रही हैं। डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद यति संन्यासियों की टोली की अगुवाई कर रहे हैं। इनके साथ डॉ. उदिता त्यागी हरिद्वार से पैदल कांवड़ यात्रा में शामिल हैं। इनके साथ अलीगढ़ में तैयार कराया गया शिव परिवार भी चल रहा है। कांवड़ यात्रा डासना देवी मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। उदिता त्यागी ने बताया कि यह कांवड़ यात्रा जिहाद फ्री वर्ल्ड की कामना से की जा रही है।
यति नरसिंहानंद ने शुरू की मुहिम
यति नरसिंहानंद इस मामले में पूरी दुनिया से ऐसे लोगों को जोड़ने का काम करेंगे, जो मानते हैं कि जिहाद मानवता के लिए खतरा है। उन्होंने बताया, इसकी शुरूआत विश्व धर्म संसद से होगी। जल्द ही विश्व धर्म संसद का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। विश्व धर्म संसद की कामयाबी और जिहाद फ्री वर्ल्ड का उद्देश्य पूरा करने के लिए महादेव और मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हम कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। उदिता त्यागी ने कहा कि हरिद्वार से गाजियाबाद तक पैदल कांवड़ यात्रा के दौरान उन्हें कहीं कोई परेशानी नहीं हुई। महिला होने के वाबजूद उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मिलीं। कांवड़ यात्रा की व्यवस्था को उन्होंने खूब सराहा।
जनसंख्या जिहाद सबसे विस्फोटक
आजकल तमाम तरह जिहाद चल रहे हैं, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा खतरनाक जनसंख्या जिहाद है। यह बात कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ में डॉ. उदिता त्यागी ने कही। उन्होंने कहा सब नॉन मुस्लिम एक साथ आने चाहिए। भविष्य के जनसंख्या जिहाद का नुकसान सभी गैर-मुस्लिम को होने वाला है। इस मौके पर यति नरसिंहानंद ने जिहाद को पोलियो की तरह उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह पूरी दुनिया ने मिलकर पोलियो खत्म किया उसी तरह जिहाद को भी पूरी दुनिया ही मिलकर खत्म करेगी।
ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील
इस मौके पर भाजपा नेत्री डा. उदिता त्यागी ने खुलेआम कहा कि अब हमें हम दो और हमारे जितने पाल लो पर अमल करने की जरूरत है। यह संख्या का खेल है, संख्या में पिछड़ गए तो आने वाला समय हमें माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा हिंदू बहन- बेटियों से करबद्ध, हाथ जोड़कर निवेदन है कि हम दो और हमारे जितने पाल लो कम से कम तीन और ज्यादा से ज्यादा जितने बच्चे आप पैदा कर सको, आपको करना ही चाहिए। हर बहन बेटी दुर्गा का स्वरूप है, हमें ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करके अपने संतति की रक्षा करनी है।
महाशिवरात्रि पर शिव परिवार की डासना मंदिर में स्थापना होगी
बुधवार को यति सन्यासियों की कांवड़ यात्रा गाजियाबाद में प्रवेश कर दो दिन जनपद में चलेगी। महाशिवरात्रि पर यात्रा शिव शक्ति धाम, डासना पर पहुंचेगी, जहां महादेव का जलाभिषेक करने के साथ अलीगढ़ में निर्मित पंचधातु शिव परिवार की स्थापना की जाएगी। इसके लिए मंदिर में जोरों पर तैयारियां चल रही हैं। कांवड़ यात्रा में डॉ. उदिता त्यागी के अलावा यति सत्यदेवानंद, यति रणसिंहानंद, यति परमानंद, मोहित बजरंगी और अजय सिरोही आदि पैदल चल रहे हैं।