नगर संवाददाता
गाजियाबाद। मेरठ मंडलायुक्त कुमारी सेल्वा जे आज सुबह गाजियाबाद पहुंची। यहां मुरादनगर कांवड मार्ग पर उन्होनें कांवड यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह और नगरायुक्त विक्रमादित्य मलिक भी मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने कांवड यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कांवडियों की सुरक्षा व सुविधा का ख्याल रखने को भी कहा।
दूसरी तरफ नवागुंतक डीसीपी सिटी जोन राजेश कुमार ने एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी व एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव के साथ कावंडयात्रा को सुगम, सरल व सुव्यविस्थित बनाने के क्रम में कांवड़मार्गो के अलावा दुधेश्वरनाथ मंदिर में होने वाले महादेव के जलाभिषेक की तैयारियों को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीजीपी सिटी जोन राजेश कुमार ने जहां अधिनस्थों को पूरी तरह से सजग, सतर्क एव सक्रिय रहकर कांवडय़ात्रा को पूरी तरह से बाधारहित संपन्न करवाने के निर्देश दिये वहीं दुधेश्वरनाथ मंदिर में बनाये जा रहे कंट्रोलरूम की तैयाािरयों का भी जायजा लिया।
इस अवसर पर डीसीपी सिटी जोन राजेश कुमार के साथ एसएचओ कोतवाली रवि बालियान व एसओ मधुबन बापूधाम शैलेंद्र कुमार सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।