संवाददाता
गाजियाबाद। डासना स्थित गाजियाबाद जिला कारागार को अखिल भारतीय स्तर पर पुलिस एंड सेफ्टी कैटेगरी में कौशल विकास और कैदी पुनर्वास के लिए सिल्वर स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं से यह सम्मान डासना जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने ग्रहण किया। जेल अधीक्षक ने बताया कि डासना जेल में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, ओजेओपी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा बंदियों के कौशल विकास कार्यक्रम जैसे-सिलाई-कढाई, पेंटिंग, एम्ब्राइडरी, हेयर कटिंग, डांस म्यूजिक, कंप्यूटर, सोप मेकिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाता रहा है। प्रशिक्षित बंदी कारागार से रिहा होने के बाद स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से सिलाई सेंटर, डांस एकेडमी, म्यूजिक एलबम लांच, कंप्यूटर कोचिंग सेंटर आदि स्थापित कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं।
बता दें कि जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा कुछ दिन पहले ही मुजफ्फरनगर जेल से स्थानान्तरित होकर गाजियाबाद जेल में आए हैं। वहां भी उनकी पहल पर कई ऐसे कार्यक्रम शुरू किए गए जिससे खतरनाक अपराधियों वाली मुजफ्फरनगर जेल का चेहरा बदल गया और आईएसओ समेत कई अवार्ड उस जेल का मिले ।