संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद में एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ रील बनाने के आरोप में दो सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही दोनों पर विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. वहीं, रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले प्रॉपर्टी डीलर सरताज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ रील बनाने के चलते दो सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. रील में नजर आ रहे दोनों सब इंस्पेक्टर की कार्यशैली को लेकर लोग सोशल मीडिया पर सवाल खड़े कर रहे थे, जिसके बाद दोनों सब इंस्पेक्टर के निलंबन करने की सख्त कार्रवाई की गई है.
दरअसल, दोनों उपनिरीक्षक अंकुर विहार थाने में तैनात हैं, दोनों ने ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के प्रॉपर्टी डीलर सरताज के साथ राजकुमार के फिल्म का डायलॉग ‘चौधरी तुमने हमारे तहसीलदार साहब को मिलने से इनकार कर दिया, तुम इसका अंजाम जानते हो’ पर रील बनाई, जिसे सरताज ने अपने सोशल मीडिया पर डाल दिया.
रील वायरल होने पर लोगों ने पुलिस पर सवाल खड़े किए गए और कहा क्या सरताज को सुरक्षा दी गई है या पुलिसकर्मी उसकी सुरक्षा में तैनात है? पुलिस पर सवाल खड़े होने से अधिकारी एक्शन में आए और दोनों सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया. दोनों पर विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. उधर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले प्रॉपर्टी डीलर सरताज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
जांच में सामने आया है कि सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार लोनी के अंकुर विहार थाने में तैनात हैं. लेकिन प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के पावी सादिकपुर इलाके में है. अधिकारी मामले में यह भी जांच कर रहे हैं कि दोनों सब इंस्पेक्टर प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में क्यों गए? हालांकि नियमों को तोड़ने पर दोनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई साथ ही विभागीय जांच शुरू की गई है.