latest-newsदेश

लोकसभा अध्यक्ष चुने गये ओम बिरला, विपक्ष का हंगामा, राष्ट्रपति के अभिभाषण तक के लिए लोकसभा स्थगित

राहुल गांधी से हाथ मिलाया और ओम बिरला को साथ में आसन तक ले गए पीएम मोदी

संवाददाता

नई दिल्ली। भाजपा सांसद ओम बिरला आज यानी बुधवार को लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव सदन में रखा तो वहां मौजूद सदन के सदस्यों ने उन्हें ध्वनि मत से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ओम बिरला को उनके आसन तक लेकर गए।

वोटिंग की नौबत नहीं आई

ओम बिरला को ध्वनिमत से स्पीकर चुना गया। उनके सामने आईएनडीआईए के उम्मीदवार के. सुरेश थे। पीएम मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था। राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत कई नेताओं ने उनके नाम का समर्थन किया।

18वीं लोकसभा के दौरान राहुल विपक्ष के नेता के रूप में नजर आने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने अपने लुक में भी बदलाव किया है. उनके इस बदलाव को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है.

भाजपा नेता और लोकसभा अध्‍यक्ष रह चुके ओम बिरला आज यानी बुधवार को लगातार दूसरी स्‍पीकर चुने गए हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ओम बिरला को उनके आसन तक लेकर गए। इसी के साथ बिरला दूसरी बार लोकसभा अध्‍यक्ष बनने वाले नेता बलराम जाखड़ जीएम बालयोगी और पीए संगमा की सूची में शामिल हो गए। अगर ओम बिरला अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर लेते हैं तो बलराम जाखड़ के बाद ऐसा करने वाले दूसरे नेता होंगे। दूसरी बार कई नेता लोकसभा अध्यक्ष बनें, लेकिन पूरे 5-5 साल के कार्यकाल पूरे नहीं कर पाए। सिर्फ बलराम जाखड़ ने ही साल 1980 से 1985 और 1985 से 1989 तक अपने दोनों कार्यकाल पूरे किए।

18वीं लोकसभा दुनिया में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है : ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद ओम बिरला ने कहा कि यह 18वीं लोकसभा दुनिया में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। अन्य चुनौतियों के बावजूद 64 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने बड़े उत्साह के साथ चुनाव में भाग लिया। मैं सदन की ओर से उनका और देश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। मैं चुनाव आयोग को निष्पक्ष, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव प्रक्रिया संचालित करने और दूरदराज के क्षेत्रों में भी एक भी वोट डालने के लिए उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनी है। पिछले एक दशक में लोगों की अपेक्षाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं बढ़ी हैं। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं को प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए सामूहिक प्रयास करें।
आपकी मधुर मुस्कान पूरे सदन को खुश रखती है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के चुनाव पर कहा कि आपकी मधुर मुस्कान पूरे सदन को खुश रखती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सांसद के रूप में बिरला का काम नए लोकसभा सदस्यों के लिए प्रेरणास्रोत होना चाहिए।

विपक्ष आपके काम में आपकी सहायता करना चाहता है: राहुल गांधी

ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि पूरे विपक्ष और भारत गठबंधन की ओर से आपको बधाई। सरकार के पास राजनीतिक शक्ति हो सकती है, लेकिन विपक्ष भी लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है। राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई देने के बाद कहा कि विपक्ष आपके काम में आपकी सहायता करना चाहता है। मुझे विश्वास है कि आप हमें सदन में बोलने की अनुमति देंगे। राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा कि विपक्ष को बोलने की अनुमति देकर आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे।

सदन आपके इशारों पर चलना चाहिए न कि इसके विपरीत: अखिलेश यादव

सपा नेता अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि विपक्ष की आवाज को दबाया नहीं जाएगा और अब कोई निष्कासन नहीं होगा। हम आपके सभी न्यायोचित निर्णयों के साथ खड़े रहेंगे और उम्मीद करते हैं कि सिर्फ विपक्ष पर ही अंकुश नहीं लगेगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आपको बधाई देता हूं और अपने सभी साथियों की ओर से शुभकामनाएं देता हूं। आप जिस पद पर हैं, उससे गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हैं। हमारा मानना है कि यह बिना किसी भेदभाव के जारी रहेगा।

लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर आप हर सदस्य और पार्टी को समान अवसर और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की एक बड़ी जिम्मेदारी है। हम उम्मीद करते हैं कि किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज को दबाया नहीं जाएगा और न ही निष्कासन जैसी कार्रवाई दोबारा होगी। आपका नियंत्रण विपक्ष पर है लेकिन सत्ता पक्ष पर भी होना चाहिए। सदन आपके इशारों पर चलना चाहिए न कि इसके विपरीत।

टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने लोकसभा अध्यक्ष को दी बधाई

टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि मैं आपको दूसरी बार सदन का अध्यक्ष बनने के लिए बधाई देता हूं। हमें खुशी है कि अब हमारे देश को संसद में विपक्ष का नेता मिल गया है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि सदन विपक्ष का होता है। यह रवैया सत्ता पक्ष को ही अपनाना चाहिए। आपकी मंशा अच्छी हो सकती है लेकिन कभी-कभी आपको सत्ता पक्ष के दबाव के आगे झुकना पड़ता है। एक दिन में 150 सांसदों का निलंबन, यह इसी सदन में हुआ है, यह वांछनीय नहीं है।

सदन का चरित्र बदल गया है, अब भाजपा दबाव नहीं बना पाएगी: एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं आपको बधाई देता हूं। आप इस सदन के संरक्षक हैं। इसलिए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप छोटे दलों को अवसर दें। मुझे विश्वास है कि यह सरकार उपसभापति बनाकर आपका बोझ कम करेगी। आप पर ज्यादा बोझ नहीं डाला जाना चाहिए…इस सदन का चरित्र बदल गया है, अब भाजपा दबाव नहीं बना पाएगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com