latest-newsउत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर जिला कारागार रिश्वत विरोधी मैनेजमेन्ट प्रमाण पत्र हासिल करने वाली देश की पहली जेल बनी

जेल अधीक्षक की जेल सुधार मुहिम लाई रंग... मिला एंटी ब्राईबरी मैनेजमेंट का ISO सर्टिफिकेट

संवाददाता

मुजफ्फरनगर । देश में पहली बार किसी जेल को ईमानदारी का प्रमाणपत्र मिला है. मुजफ्फरनगर में मीडिया के समक्ष रूबरू होते हुए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रिश्वतखोरी के विरुद्ध एक अंतर्राष्ट्रीय मानक है और भारत में पहली बार किसी कारागार को इस प्रमाणन से नवाजा गया है, यह मुजफ्फरनगर जनपद और कारागार के लिए गौरव की बात तो है ही वहीं सरकार के लिए भी बड़ी उपलब्धि है कि मुजफ्फरनगर जेल को आज इस प्रमाणन से सुशोभित किया गया.

इस अवसर पर ISO प्रतिनिधि धीरेन्द्र शुक्ल ने कहा कि ISO 37001:2016 एंटी ब्राईबरी रिश्वतखोरी के विरुद्ध नया अंतर्राष्ट्रीय मानक है जिसे संगठनों को रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणाली लागू करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है, यह उन उपायों की श्रृंखला निर्दिष्ट करता है जिन्हें आपका संगठन रिश्वतखोरी को रोकने, पता लगाने और संबोधित करने में मदद के लिए लागू कर सकता है, ISO 37001:2016 का उपयोग किसी भी संगठन द्वारा किया जा सकता है चाहे वह बड़ा हो या छोटा, चाहे वह सार्वजनिक, निजी या स्वैच्छिक क्षेत्र में हो और किसी भी देश में हो.

एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और सीमेंस कंपनी सहित क्ई उच्च प्रोफाइल कंपनियों ने नैतिक व्यवसायिक सुधारो और पारदर्शिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए हर ISO 37001:2016 प्रमाणन प्राप्त किया है, रिश्वतखोरों के खिलाफ यह एक वैश्विक मानक है, ISO 37001:2016 एबीएमएस प्रमाणन दुनिया भर में रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणालियों के लिए तेजी से स्वर्ण मानक बन रहा है, बहुत खुशी और गौरव की बात है कि मुज़फ्फरनगर जेल ने समूचे भारत में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है,

इस अवसर पर मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा सहित समस्त कारागार परिवार को शुभकामनाएं संप्रेषित की और आशा जताई कि इस प्रकार के सराहनीय कार्य निरंतर होते रहेंगे और एक पारदर्शी व्यवस्था में बड़ा सहयोग इसी प्रकार बना रहेगा, मुज़फ्फरनगर जेल ने पहले भी इस प्रकार के सराहनीय प्रमाणन हासिल किये है जो इस बात का प्रतीक है कि बंदी सुधार गृह की संकल्पना पूरी हो रही है,

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि यह प्रमाण पत्र कारागार प्रशासन के नैतिक मूल्य, पारदर्शी व्यवस्था तथा रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार रोधी कार्यप्रणाली को प्रतिबिंबित करता है, मुजफ्फरनगर जेल समय-समय पर बेहतर कार्यों को करती आई है और भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करती रहेगी, यह मुजफ्फरनगर जेल के लिए बड़े गौरव की बात है कि पूरे देश में यह प्रमाणन केवल मुजफ्फरनगर जिला कारागार को अभी तक प्राप्त हुआ है, इस अवसर पर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को सामाजिक संगठनों द्वारा देश की पहली प्रमाणन प्राप्त वाली जेल बनने पर पुष्प एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया और आशा जताई गई कि जिला कारागार मुजफ्फरनगर निरंतर इसी प्रकार प्रगति पथ पर आगे बढ़ते हुए अपने मिशन को अंजाम देती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com