latest-newsएनसीआरदिल्ली

दिल्ली की सातों सीटों पर वोटिंग शुरू….मतदान के लिए सुबह से लगी लंबी कतारें …जानिए किसने कहाँ डाला वोट

दिल्ली की सभी सीटों पर भाजपा की इंडिया गठबंधन से सीधी लड़ाई

विशेष खबर टीम

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों नई दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, उत्तरपूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली पर आज वोटिंग हो रही है. दिल्ली में 2,627 जगहों पर 13,641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम छह बजे समाप्त होगा. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए कुल 162 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जो एक करोड़ 52 लाख एक हजार 936 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. दिल्ली में इस बार मतदान केंद्रों पर 1 लाख 3 हजार 705 कर्मचारियों को मतदान कराने के लिए लगाया गया है.

दिल्ली में बड़ी संख्या में संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. चुनाव आयोग शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए 6 हजार 833 पोलिंग स्टेशन की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. सीसीटीवी कैमरे के जरिए चुनाव आयोग इन केंद्रों की निगरानी करेगा. बूथ के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. हर गतिविधि पर चुनाव आयोग कंट्रोल रूम से नजर रखेगा. महिलाएं जो बच्चों को लेकर मतदान करने आएंगी, उनके लिए क्रेच की व्यवस्था होगी. वेटिंग हॉल, पैरा मेडिकल टीम भी पोलिंग बूथ पर मौजूद रहेगी. दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हर मतदान केंद्र पर जरूरत के हिसाब से पर्याप्त संख्या में अर्द्ध सैनिक बलों, होमगार्ड, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों व जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही लगभग 150 ड्रोन से मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही है. दिल्ली में भी मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी मतदान केन्द्रो के बाहर सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है.

बीजेपी और इंडिया गठबंधन में चुनावी लड़ाई

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत इस बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर 2019 की तर्ज पर सभी 7 सीटों को जीतने का दावा कर रही है. हालांकि, इस बार बीजेपी ने केवल उत्तर-पूर्वी सीट को छोड़कर दिल्ली की सारी सीटों पर अपने कैंडिडेट्स को बदल दिया है. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सभी सातों सीटों पर अपने कैंडिडेट्स को मैदान में उतारा है.

Delhi Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: दिल्ली की सभी 7 सीटों पर वोटिंग जारी, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने डाला वोट

LIVE UPDATE

भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने डाला वोट

दक्षिण दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोगों के दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विशेष स्नेह हैं। वह भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे.”

गौतम गंभीर ने डाला वोट

भाजपा नेता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने किया मतदान

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मयूर विहार फेज-1 स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. भाजपा ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से हर्ष मल्होत्रा को मैदान में उतारा है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा है.

विकसित भारत के लिए करें वोट- बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज और उनके पिता स्वराज कौशल ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि वे विकसित भारत के लिए वोट डालने के अपने अधिकार का प्रयोग करें।” मतदान से पहले बांसुरी स्वराज ने झंडेवाला मंदिर में पूजा की.

भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने किया मतदान

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वाेट डाला तथा लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा, “भारत में राजनीतिक चेतना बहुत अधिक है. अपनी उदासीनता छोड़ें… मुद्दे बहुत स्पष्ट हैं, मुद्दे विकास के बारे में हैं, लेकिन विपक्ष असल मुद्दों से भटक चुका है. हम दिल्ली में हैट्रिक लगाएंगे.”

आतिशी ने की लोगों से वोट करने की अपील

लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, “मैं अभी वोट डालकर आई हूं। मैं दिल्ली के सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे आएं और वोट डालें।”

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने किया मतदान

बीजेपी कैंडिडेट मनोज तिवारी ने मतदान से पहले घर में की पूजा, बेटी से लगवाया तिलक 

उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज तिवारी ने यमुना विहार के मतदान केंद्र सर्वोदय बाल बालिका विद्यालय नंबर 1 के वूथ नंबर 60 मे पहुंच कर अपना मतदान किया इस दौरान मतदान केंद्र के बाहर चुनाव प्रतिनिधि डॉक्टर यूके चौधरी जिला अध्यक्ष पूनम चौहान विधायक अजय महावर निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता पुनीत गावा लोकसभा चुनाव मीडिया संयोजक आनंद त्रिवेदी सांसद प्रतिनिधि मुकेश गोयल सुरेंद्र पराशर सहित कई सामाजिक संस्थाओं एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया

सभी फाेटाे-सुभाष चाेपडा

मतदान करने के बाद केंद्र के बाहर उपस्थित पत्रकारों से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र का प्रहरी सम्मानित मतदाता आज देश की सरकार तय करने जा रहा है लोकतंत्र में मताधिकार वह अचूक शस्त्र है इसका उपयोग कर हर नागरिक देश की सरकार बनाता है इस अधिकार का उपयोग मैंने किया अन्य लोगों को भी करना चाहिए और बड़ी बात यह है कि यह अधिकार का उपयोग करने का अवसर पांच साल में एक बार मिलता है और कोई भी अच्छी सरकार देश के भविष्य में निर्णायक भूमिका का निर्वहन करती है इसलिए हमें अपने कर्तव्य का निर्माण करते हुए अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए और अपने घरों से निकलकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com