संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर शनिवार को होने वाले मतदान को लेकर दिल्ली पुलिस ने सभी पूरी तैयारी कर ली है। चुनाव के दिन दिल्ली में करीब 62 हजार पुलिस के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। हर इलाके में सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है। केवल वोटिंग सेंटर पर 33 हजार दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। पैरामिलिट्री फोर्स की 51 कंपनियां और राजस्थान, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से आए 17,500 होम गार्ड भी ड्यूटी पर लगाए जाएंगे।
पुलिस का कहना है कि संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की कड़ी निगरानी होगी। मतदान के दौरान सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी।
25 मई को राजधानी दिल्ली में मतदान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर लिए गए हैं। डीसीपी इलेक्शन सेल संजय सहरावत के मुताबिक 25 मई को होने वाले मतदान को देखते हुए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। दिल्ली में 2628 वोटिंग सेंटर है, जिसमें से 429 काफी संवेदनशील घोषित किए गये हैं।
उन्होंने कहा कि इसके मद्दे नजर मतदान केंद्रों पर 33 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। देश के अलग-अलग राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड से बुलाया जाएगा। अगर पूरी दिल्ली की बात करें तो वोटिंग सेंटर पर तैनात दिल्ली पुलिस के जवानों को मिलाकर करीब 62 हजार दिल्ली पुलिस के जवान मतदान के दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तैनात होंगे। जिसमें पीसीआर, स्पेशल ब्रांच, ट्रैफिक पुलिस और पेट्रोलिंग स्टाफ के जवान आदि शामिल हैं।
इसके साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की 51 कंपनियां और राजस्थान, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से आए 17,500 होम गार्ड भी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। डीसीपी इलेक्शन सेल संजय सहरावत के मुताबिक अत्यधिक संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जाएगी। दिल्ली के तमाम बॉर्डर्स पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जोकि 24 घंटे वहां होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके साथ पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया जाएगा, जो आने-जाने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखेंगे। 25 मई को हरियाणा में भी मतदान हैं। मतदान को देखते हुए हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस मिलकर बॉर्डर पर चेकिंग करेगी।
संजय सहरावत के मुताबिक चुनाव से पहले दिल्ली में करीब 14 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। जिनकी जांच की जा रही कि कौन सा पैसा लीगल है और कौन सा इलीगल। इसके साथ ही करीब 80 हजार लीटर शराब बरामद की गई है।
सोशल मीडिया पर चुनाव को देखते हुए साइबर क्राइम मॉनिटरिंग सेल भी बनाया गया है। अगर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश की गई तो स्पेशल साइबर ब्रांच द्वारा मामले की तफ्तीश की जाएगी।