विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्वारका में रैली कर रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे पहली जनसभा को संबोधित किया था। दिल्ली में पीएम मोदी की आज दूसरी रैली है। पश्चिमी दिल्ली में द्वारका के अंदर आयोजित रैली में पीएम मोदी ने आप और कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा ।
रामबीर सिंह बिधूड़ी बोले- दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं
भाजपा नेता रामबीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लागू करने से इंकार कर दिया था, अनुमति नहीं दी थी। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा में इस मुद्दे को बहुत मजबूती के साथ उठाया। मैं धन्यवाद करना चाहता हूं भारत के यशश्वी गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी का की उन्होंने 20 मई को इस बात की घोषणा कर दी कि अब दिल्ली के अंदर आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार की अनुमति को आवश्यकता नहीं होगी।
बांसुरी स्वराज बोलीं- हमारा तो कसित भारत का संकल्प पत्र
द्वारका रैली में नई दिल्ली से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि मात्र एक दशक में भारत की अर्थव्यवस्था को वैश्विक पटल पर पांचवी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने वाले नेता का नाम नरेंद्र मोदी है और आने वाले पांच सालों में नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि वे पूरे विश्व में भारत की अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाएंगे। बाकी राजनीतिक दल का होता होगा मैनिफेस्टो हमारा तो विकसित भारत का संकल्प पत्र है।
द्वारका की रैली में भाजपा के उत्तरी, पश्चिम, दक्षिण, नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी मंच पर उपस्थित, सांसद मीनाक्षी लेखी और प्रवेश वर्मा भी मौजूद थे। इसके अलावा मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, अरविंद सिंह लवली, राजकुमार चौहान भी मौजूद रहे।
दिल्ली पुलिस ने जारी की थी एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि इस्कॉन चौक, ओम अपार्टमेंट चौक, डीएक्सआर से गोल्फ कोर्स रोड पर टी-पॉइंट, द्वारका मोड़, कारगिल चौक, राजपुरी क्रॉसिंग आदि डायवर्ट किया गया है। लोगों से द्वारका रोड नंबर 201, एनएसयूटी टी-पॉइंट से पीपल चौक तक वेगास मॉल, रोड नंबर 205 और रोड नंबर 210 तक जाने से बचने के लिए कहा गया है।