संवाददाता
नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस बयान लेने के लिए सीएम आवास जा सकती है. बता दें कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात AIIMS में मेडिकल कराया था. इससे पहले इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की थी.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस AAP सांसद स्वाति मालीवाल को AIIMS में मेडिकल चेकअप के लिए गई थी. करीब 2 घंटे वो यहां रहीं और सुबह करीब 3 बजकर 26 मिनट पर उनकी गाड़ी को एम्स से बाहर निकलते देखी गई. सुबह 4 बजे स्वाति अपने घर पहुंचीं. जिस वक्त गाड़ी से उतरीं वो ठीक से चलती नहीं दिखीं. उन्हें लंगड़ाते हुए चलते देखा गया.
जानकारी के मुताबिक स्वाति ने अपनी शिकायत में बताया है कि अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा, पेट पर मारा और लात मारी. सूत्रों ने दावा किया, ”पुलिस को अपना बयान देते समय स्वाति मालीवाल भावुक हो गईं और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. दिल्ली पुलिस से शिकायत करने के बाद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट कर (बीजेपी) से इस घटना पर राजनीति ना करने का अनुरोध भी किया.
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों को लगाया गया है. उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है और दिल्ली पुलिस की कई टीमें इस पर काम कर रही हैं. ‘इससे पहले दिन में, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कथित हमले के सिलसिले में बिभव कुमार को 17 मई को पेश होने के लिए बुलाया था’.