latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

Good Job Ghaziabad Police – साइबर सेल ने पीड़ितों को वापिस दिलाएं ठगी के 6 करोड़ 73 लाख

साइबर ठगी से बचने के लिए एडीसीपी ने दिए टिप्स

संवाददाता

गाजियाबाद । गाजियाबाद की साइबर सेल पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ितों को 6 करोड़ 73 लाख रुपए से अधिक की रकम पीड़ितों को वापिस कराइ हैं, जिसके लिए पीड़ितों ने गाजियाबाद पुलिस की तारीफ करते हुए साइबर क्राइम पुलिस टीम को धन्यवाद दिया है।

गाजियाबाद पुलिस कमिशनरेट में एडीसीपी साइबर क्राइम सच्चिदानंद ने बताया की थाना साइबर क्राइम थाने में विभिन्न साइबर फ्रॉड की घटनाओं में तत्काल मुकदमा दर्ज कराकर तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैंकों से तत्काल संपर्क कर उन बैंक खातों को फ्रीज़ कराया जा रहा है जिनमे साइबर ठगी का पैसा ट्रांसफर किया गया।

एडीसीपी ने बताया साइबर ठगी के तहत विभिन्न तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जैसे टेलीग्राम टास्क फ्रॉड, शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड, फ़ेडेक्स कूरियर फ्रॉड, व पुलिस अफसर बन मुकदमे में फसाने का भय दिखाकर फ्रॉड करने के कल 106 अभियोग अभी तक पंजीकृत किए गए हैं, जिसमें 27 जनवरी 2024 से 8 मई 2024 तक कल 7 करोड़ 98 लाख 32 787 रुपए बैंकों में होल्ड कराए गए हैं और 6 करोड़ 73 लाख 45787 रुपए न्यायालय के आदेश से रिफंड करने के आदेश जारी कराए गए हैं।

साइबर क्राईम सेल के एडीसीपी सच्चिदानंद ने लोगों से साइबर अपराध के प्रति जागरूक होने के साथ लोगों को साइबर अपराध से बचने के टिप्स दिए हैं।

1. शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड से बचने के लिए आधिकारिक डिमैट अकाउंट से ही शेयर ट्रेडिंग करें
2. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें
3. टेलीग्राम टास्क फ्रॉड से बचें
4. क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने आदि को लेकर आने वाली कॉल पर कोई भी बैंक डिटेल एवं ओटीपी शेयर ना करें
5. किसी भी सोशल साइट पर बिना पूर्ण जानकारी के किसी भी ग्रुप टेलीग्राम व्हाट्सएप आदि से न जुड़े
6. किसी के कहने पर कोई रिमोट एक्सेस ऐप जैसे एनीडेस्क टीमव्यूअर आदि डाउनलोड ना करें
7. वर्क फ्रॉम होम के ऐड देखकर लालच में ना पड़े
8. सोशल मीडिया से संबंधित एप्लीकेशन में सुरक्षा हेतु टू स्टेप ऑथेंटिकेशन का हमेशा प्रयोग करें
9. किसी भी कस्टमर केयर नंबर को गूगल पर सर्च करते समय संबंधित कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही नंबर ले
10. जब के नाम पर लोन के नाम पर टावर लगाने के नाम पर एवं लॉटरी लगने के नाम पर रिश्तेदार बनाकर यदि कोई आपसे पैसा मांगता है तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है उस बच्चे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com