संवाददाता
नई दिल्ली । भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के साथ ही अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा के विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान किया। बता दें कि अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि आंध्र प्रदेश में 13 मई को मतदान होगा। इसके अलावा ओडिशा में सात चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे।
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव
आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों पर एक ही चरण में 13 मई को वोटिंग होगी। आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा, जबकि 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। वहीं, 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे और 4 जून को चुनाव परिणाम सामने आएंगे।
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव
अरुणाचल प्रदेश में भी एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य की सभी 60 सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा, जबकि 27 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। वहीं, 30 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे और 4 जून को चुनाव परिणाम सामने आएंगे।
सिक्किम में 20 मार्च को नोटिफिकेशन और 19 अप्रैल को वोटिंग। ओडिशा में पहला नोटिफिकेशन 18 अप्रैल को और वोटिंग 13 मई। दूसरा नोटिफिकेशन 28 अप्रैल को नोटिफिकेशन होगा।