latest-newsएनसीआरदिल्ली

धर्म किसी भी देश की चहुमुखी प्रगति का आधारभूत स्तंभ है-डॉ हर्षवर्धन

पूर्वी दिल्ली के एजीसीआर एनक्लेव में चल रहे 8 दिवसीय “अष्टोत्तर शत परायण श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव ” में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डा हर्षवर्धन

संवाददाता

पूर्वी दिल्ली । धर्म किसी भी देश की चहुमुखी प्रगति का आधारभूत स्तंभ है । इस पहलू को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नई दिशा की ओर बढ़ते भारत और 500 वर्ष बाद राम जन्म भूमि की हुई मुक्ति ने सार्थक किया है । इस लिए यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं कि धर्म बढ़ेगा तो देश का परचम भी अवश्य बढ़ेगा । उक्त विचार देश के पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं सांसद डॉ हर्ष वर्धन ने महामंडलेश्वर श्री राम गोविंद दास महात्यागी जी महाराज के सानिध्य में पूर्वी दिल्ली के एजीसीआर एनक्लेव (कड़कड़डूमा कोर्ट के सामने) में 10 फरवरी से चल रहे 8 दिवसीय ” अष्टोत्तर शत परायण श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव ” में व्यक्त किए ।

इस मौके पर डा हर्षवर्धन के साथ भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक मोर्चा ) विपिन जैन , समाज सेवी रजनीश गुप्ता , राजीव शर्मा , मनमोहन शर्मा , राजेश शर्मा , गणेश बडडे , शशि भूषण शास्त्री, गुलशन बेदी , राजेंद्र कुमार , ज्ञानेश्वर भारद्वाज व बिमलेश शर्मा सहित काफी संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालु मौजूद रहे ।

डा हर्षवर्धन ने इस मौके पर श्रीमद भागवत महापुराण का परायण कर रहे अयोध्या , उज्जैन , मथुरा और काशी के 108 प्रकांड ब्राह्मणों को अपने हाथों से भोजन कराने के बाद यह भी कहा कि जिस तरह आज भारत व भारत की धर्म ध्वजा सकल विश्व में लहरा रही है यह धर्म के बढ़ते प्रभाव का ही असर है । भारत में सदियों बाद अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण होना और दुबई जैसे मुस्लिम देश में भी भव्य हिंदू मंदिर का निर्माण होना इसका साक्षात प्रमाण है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com