latest-newsअपराधएनसीआरदिल्ली

नीरज बवाना-नवीन बाली गैंग का बदमाश राजौरी गार्डन के हैंगओवर क्लब में शूटआउट के बाद था फरार , स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नीरज बवाना-नवीन बाली गैंग के एक फरार बदमाश साहिल को गिरफ्तार किया है। वह दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में हुएएक शूटआउट मामले में फरार चल रहा था। आरोपी अमन विहार इलाके का बीसी है और दिल्ली/एनसीआर में हत्या के प्रयास, डकैती, धमकी और शस्त्र अधिनियम के आठ आपराधिक मामलों में पहले भी शामिल रहा है। आरोपी के कब्जे से .315 बोर की एक सिंगल-शॉट पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

स्पेशल सेल साउथ रेंज के डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि एसीपी वेद प्रकाश की अगुवाई में इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, सतविंदर सिंह और इंस्पेक्टर संजीव कुमार की टीम ने नीरज बवाना-नवीन बाली सिंडिकेट के एक फरार गैंगस्टर साहिल को गिरफ्तार किया है, वह नांगलोई दिल्ली का रहने वाला है। वह दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में हुए शूटआउट के एक मामले में फरार था।

डीसीपी ने बताया कि साउथ रेंज की टीम को बाहरी दिल्ली इलाके में फरार गैंगस्टर साहिल की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद, उसकी गतिविधियों के बारे में और जानकारी एकत्र की गई, और एक महीने से अधिक समय तक लगातार प्रयासों के बाद विशिष्ट इनपुट प्राप्त हुआ कि साहिल 05 फरवरी को पांडव नगर कॉलोनी, नारायणा के बस डिपो के पास अपने किसी सहयोगी से मिलने आएगा। जिसके बाद इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, इंस्पेक्टर सतविंदर की टीम के हेड कांस्टेबल देवेंदर, नवीन, धीरज, हरविंदर, अंकित कुमार, अनिल और कांस्टेबल राजेश की टीम ने घटनास्थल पर जाल बिछाया।
सूचना एकदम सटीक थी और आरोपी को काबू कर उसे निहत्था कर दिया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक सिंगल शॉट पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

स्पेशल सेल के मुताबिक साहिल एक आदतन अपराधी है और थाना अमन विहार का बीसी है। नीरज बवाना-नवीन बाली गिरोह का सक्रिय सदस्य है और गिरोह के सदस्यों को रसद और वित्तीय सहायता प्रदान करता है। वह मुकेश उर्फ भोला निवासी जहांगीरपुरी, दिल्ली का बहुत करीबी है, जो इस सिंडिकेट का प्रमुख सदस्य है। आरोपी दिल्ली/एनसीआर में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास आदि के आठ आपराधिक मामलों में शामिल है। 15 दिसंबर 2023 को वह अपने 6 साथियों के साथ राजौरी गार्डन इलाके के हैंगओवर क्लब में पहुंचा और गोलियां चलाईं। इस संबंध में थाना राजौरी गार्डन, दिल्ली में एफआईआर दर्ज हुई जिसमे उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह अन्य दोषियों के साथ फरार हो गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com