संवाददाता
गाजियाबाद। यूनानी अस्पताल में दो नई थैरेपी शुरू हो गई हैं। इनसे मरीजों को शरीर दर्द में काफी राहत मिलने की संभावना है। अस्पताल में स्टीम बाथ और वेपोराइजेशन थैरेपी शुरू की गई है। इसके साथ ही फिजियोथैरेपी विभाग में मरीजों की संख्या 250 के पार पहुंच गई हैं।
कमला नेहरूनगर स्थित राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में बुधवार को 950 मरीजों की ओपीडी रही। इनमें से 250 से ज्यादा मरीज फिजियोथैरेपी विभाग में उपचार कराने पहुंचे। विभाग प्रभारी डा. जुहैब आलम खान ने बताया कि जोड़ों के दर्द और कमर दर्द के मरीजों को इलाज से आराम मिल रहा है। इसको देखते हुए बुधवार से स्टीम बाथ और वेपोराइजेशन थैरेपी भी शुरू कर दी गई है। पहले दिन पांच मरीजों को दोनों थैरेपी से उपचार दिया गया है। थैरेपी के लिए प्रति थैरेपी 50 रुपए रुपए का शुल्क निर्धारित तय किया है। इससे पहले अस्पताल में फिजियोथैरेपी और हिजामा थैरेपी शुरू की जा चुकी हैं। अस्पताल में लगातार नई यूनिट को खोलने का काम तेजी से चल रहा है। आईपीडी में फिलहाल 20 से ज्यादा मरीजों को उपचार चल रहा है। अस्पताल के सीईओ डा. जुक्लिफ्ल ने बताया कि संस्थान में छात्रों के शोध का काम शुरू करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में नई यूनिटों को खोलकर मरीजों के उपचार का काम शुरू किया जा रहा है।