थाना प्रेम नगर अपहरण मामले का पर्दाफाश
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीमों द्वारा बड़ी संख्या में ऐसे बच्चों का पता लगाया गया है जो किसी न किसी कारण से अपने परिवारों से अलग हो गए थे। गुमशुदा बच्चों का पता लगाने के लिए अपराध शाखा की विभिन्न टीमों द्वारा कठिन प्रयास किये जा रहे हैं टीमों द्वारा दिल्ली के सभी थानों और जिपनेट से लापता बच्चों की जानकारी का मिलान कर सभी संभावित स्थानों की छानबीन की जाती है।
पूर्वी रेंज-I की टीम के डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि इसी क्रम में थाना प्रेम नगर के तहत 01 नाबालिग लड़की के अपहरण मामले का पर्दाफाश किया गया है। जिसके लिए सहायक आयुक्त रोहिताश कुमार की देख रेख में व निरीक्षक लिछमन के नेतृत्व में एक गठन किया गया था। जिसमे सहायक उप निरीक्षक जोगिंदर, प्रधान सिपाही सोहित, सूर्य प्रकाश व महिला प्रधान सिपाही बीप्ती, शामिल थे।
13 साल की नाबालिग का मामला थाना प्रेम नगर, दिल्ली का था। इस मामले में स्थानीय पुलिस जांच कर रही थी। स्थानीय टीम द्वारा जांच के दौरान, पीड़िता का पता लगाने के हर संभव प्रयास किये गये लेकिन पीड़िता की कोई जानकारी नहीं मिली।
इस मामलें में अपराध शाखा की टीम ने जानकारी जुटाई और आसपास के इलाकों की तलाशी ली। स्थानीय सूचना के आधार पर कुछ संदिग्धों को शॉर्टलिस्ट किया गया और उनकी जांच की गई, लेकिन लापता नाबालिग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
महिला प्रधान सिपाही बीप्ती द्वारा की गई तकनीकी व मैनुअल निगरानी के आधार पर टीम ने थाना प्रेम नगर, दिल्ली से लापता लड़की का पता लगाया और उसे बरामद कर प्रेम नगर पुलिस को सौंप दिया गया।
नाबालिग पीड़िता से पूछताछ व जांच के दौरान उसने बताया कि वह किराने की दुकान पर गई और अपने दोस्त के साथ मिली। अपने माता-पिता को बताए बिना वह उसके साथ जन्मदिन की पार्टी में चली गई। इस बीच, पीड़िता के माता-पिता ने थाना प्रेम नगर, दिल्ली उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।