संवाददाता
गाज़ियाबाद। गाजियाबाद में शुक्रवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने से अब तक नए कोरोना मरीजों की संख्या 5 हो चुकी है। शुक्रवार को दो महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई। जिनमें से एक 67 वर्षीय महिला का ऑपरेशन से पहले कराया गया कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जबकि एक अन्य 33 वर्षीय महिला का बुखार और गले में दर्द की शिकायत के बाद कराया गया कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। दोनों महिलाएं इंदिरापुरम की रहने वाली हैं।
यह है पूरा मामला
गाजियाबाद में 7 माह बाद फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, एक सप्ताह पहले मिले तीन मरीजों के बाद शुक्रवार को दो अन्य महिलाओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम की रहने वाली दो महिलाओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन दोनों का किसी प्रकार का पारिवारिक संबंध आपस में नहीं है। एमएमजी अस्पताल में ऑपरेशन से पहले 67 वर्षीय महिला की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। जबकि एक अन्य 33 वर्षीय महिला को बुखार और गले में दर्द की शिकायत के बाद कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
क्वॉरेंटाइन कर चल रहा इलाज
दोनों को घर में क्वॉरेंटाइन कर इलाज किया जा रहा है। जबकि पूर्व में मिले तीनों कोरोना मरीजों का क्वॉरेंटाइन समय समाप्त हो चुका है और वह स्वस्थ हो चुके हैं। आरके गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को कुल 48 मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। जिसमें से दो का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।