विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक शुरू हो गई है। भाजपा ने दवाई घोटाले के विरोध में हंगामा किया। मेयर ने नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह को हाउस की 3 बैठक से निलबिंत के आदेश दिए हैं। दवा घोटाले और अन्य मामले पर भाजपा पार्षदों में महापौर से जवाब मांगते हुए नारेबाजी शुरू की।
आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी है। आप पार्षद सदन में प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
हालांकि सदन में चर्चा के लिए एजेंडे में 14 प्रस्ताव रखे गए हैं। इसमें कर्मियों के नियुक्ति नियमों में संशोधन से जंगपुरा में निर्मित डाग पार्क को एजेंसी को सौंपने का प्रस्ताव है।
इसके साथ ही शांति देशाई स्पोर्टस क्लब समें दो मंजिला हाल बनाने का भी प्रस्ताव है। वहीं, पूर्वी दिल्ली में वंसुधरा एन्कलेव से लेकर न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन तक इसकी रिमाडलिंग का प्रस्ताव आएगा।
सत्ता पक्ष संभवत: निगम कर्मियों के वेलफेयर मुद्दे पर सवाल उठा सकता है। साथ ही बजट में पेशेवर कर लगाने और अन्य निर्णयों पर भी सवाल उठा सकता है। जबकि सत्तापक्ष की कोशिश प्रस्तावों को चर्चा के माध्मय से पास कराने की होगी।
जनहित के मुद्दों पर चर्चा करें विपक्ष, हंगामा न करें : मुकेश गोयल
दिल्ली नगर निगम के नेता सदन मुकेश गोयल ने बार-बार सदन की बैठक में हंगामा करने को गलत बताया है। गोयल ने कहा कि विपक्ष को चाहिए कि वह हंगामा न करें और जनहित के मुद्दों पर चर्चा करें।
गोयल ने कहा कि बार-बार हंगामे की वजह से पार्षद जो अपने इलाके मुद्दों को उठाना चाहते वह नहीं उठा पाते हैं। इतना ही नहीं कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा नहीं हो पाती है।
उन्होंने कहा कि इससे निगम और पार्षदों के साथ दिल्ली की जनता के साथ न्याय नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष हमेशा चर्चा में विश्वास है। बिना हंगामे के लिए चर्चा करें भाजपा तो हम चर्चा के लिए तैयार है।