latest-newsराज्य

‘शक्ति प्रदर्शन’ के बाद दिल्ली पहुंचीं वसुंधरा, क्या BJP आलाकमान होगा मेहरबान?

संवाददाता

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कौन बनेगा…इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है. मुख्यमंत्री के दावेदार के तौर पर तीनों ही राज्यों में कई नामों की चर्चा चल रही है. इस वक्त दिल्ली से लेकर भोपाल और जयपुर तक हलचल है. मध्य प्रदेश में जहां शिवराज सिंह चौहान एक्टिव हैं तो राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे जयपुर में शक्ति प्रदर्शन करने के बाद दिल्ली पहुंच चुकी हैं.सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा को दिल्ली बुलाया गया था. वह गुरुवार को बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगी. उनकी मुलाकात आलाकमान से भी हो सकती है.

दिल्ली आने से पहले वसुंधरा ने जयपुर में दो दिन में 40 विधायकों से मुलाकात की. हालांकि वसुंधरा कैंप खामोश है. वसुंधरा राजे के दिल्ली आने की खबर से पहले, बीजेपी सूत्रों के हवाले से ये खबर आई थी कि वसुंधरा राजे के शक्ति प्रदर्शन के बाद बीजेपी आलाकमान ने उन्हें फोन किया था. सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा से जयपुर में विधायकों के साथ हुई मुलाकातों के बारे में पूछा गया. पूछा गया कि जयपुर में क्या चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा ने कहा कि उन्हें पार्टी की लाइन और अनुशासन के बारे में पता है और वो पार्टी अनुशासन का पालन करती हैं.

उधर, तीन राज्यों के सीएम को लेकर बीजेपी लगातार चर्चा कर रही है. बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की करीब डेढ़ घंटे मीटिंग हुई. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर विचार विमर्श हुआ. मंगलवार को भी देर शाम पीएम आवास पर चार घंटे से ज्यादा बैठक हुई थी.

बीजेपी संसदीय दल की बैठक

सीएम के नामों के ऐलान के बीच गुरुवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक है. शीतकालिन सत्र के दौरान हो रही है इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद रहेंगे. संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे और पार्टी सांसदों को संबोधित करेंगे.

बताया जा रहा है बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी नेताओं को दिशा निर्देश भी दे सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक के दौरान तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया जाएगा. इस प्रचंड जीत के लिए पीएम मोदी का अभार व्यक्त किया जाएगा. फिलहाल सबकी नजर संसदीय दल की महत्वपूर्ण बैठक पर लगी है. क्या बैठक में सीएम पद को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है? क्या मुख्यमंत्री को लेकर सभी सांसदों से राय लिया जा सकता है?

राजस्थान में क्या BJP के MLA करने जा रहे थे बड़ा खेल? रिसॉर्ट में रुके विधायकों में हुई हाथापाई

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में एक बड़े ड्रामे की खबर सामने आई है. राज्य के सीकर के एक रिसॉर्ट में रुके कोटा संभाग के विधायकों में हाथापाई हुई है. पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कुछ विधायकों ने वहां से बहरोड़ जाने का प्लान बना लिया था. यह बात वहीं मौजूद एक नए विधायक को अखर गई. ये घटना मंगलवार देर रात की है. सुबह 4 बजे उन विधायकों को रिसॉर्ट से निकाला गया. बताया जा रहा है ये सब प्रदेश के किसी बड़े नेता के कहने पर हुआ है.

विधायकों ने जब बहरोड़ जाने का प्लान बनाया तो किशनगंज के विधायक ललित मीणा ने उनसे कहा कि ये बात वो अपने पिता को बता देगा, जिसके बाद वो कमरे से बाहर आकर पूरी बात अपने पिता और संगठन से जुड़े नेताओं को फोनकर बता दिया. इससे प्रदेश के बीजेपी नेताओं में हड़बड़ी हो गई. कुछ नेताओ को तुरंत उस रिसॉर्ट भेजा गया. बाद में उन विधायकों को निकाला गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com