गाजियाबाद से एक डीसीपी व एक एसीपी का जिले से बाहर तबादला
संवाददाता
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 6 आईएएस और 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। योगी सरकार की ओर से लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों परफॉर्मेंस रिव्यू चल रहा है। इस क्रम में कई अधिकारियों को पहले ही चेतावनी दी गई थी। जनसमस्याओं से लेकर सरकारी योजनाओं को लागू करने में प्रभाव के आधार पर प्रशासनिक अधिकारियों को बदले जाने के कयास लग रहे थे। वहीं, कुछ अधिकारियों को प्रदर्शन के आधार पर की- पोस्ट पर तैनाती की भी तैयारी थी। यूपी सरकार प्रयागराज कुंभ 2025 को लेकर तैयारियों को शुरू कर दिया है। इसके लिए कुंभ मेला के मेला अधिकारी के तौर पर आईएएस विजय किरन आनंद की तैनाती कर दी गई है। अभी वे स्कूल शिक्षा के प्रभारी महानिदेशक के पद पर तैनात थे। तमाम ट्रांसफर अधिकारियों को तत्काल अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर कार्यभार संभालने का आदेश जारी किया गया है।
तीन जिलों में नए एसपी की तैनाती
यूपी सरकार की ओर से 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें से कई अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है। वहीं, तीन जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं। डॉ. कौस्तुभ को अंबेडकरनगर जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। वपहीं, महाराजगंज में सोमेंद्र मीना को एसपी के रूप में तैनाती मिली है। वहीं, निपुण अग्रवाल को हाथरस जिले की कमान दी गई है।
आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट
यूपी में ट्रांसफर किए गए आईपीएस अधिकारियों की सूची