संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस की तमाम कार्रवाई के बाद भी शहर में टशन दिखाने को स्टंट कर वाले अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब ऐसा ही एक और वीडियो गुरुवार को सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने एसयूवी का 22 हजार का चालान भेजा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक कार के बोनट पर बैठे हैं, जबकि एक युवक चलती हुई दोनों कारों पर पैर रखकर खड़ा है। वीडियो थाना वेव सिटी के पास मुख्य मार्ग का बताया जा रहा है।
दरअसल, स्टंटबाजों पर लगाम लगाने के लिए गाजियाबाद पुलिस भारी भरकम चालान की कार्रवाई करती है। लेकिन चालान के बावजूद स्टंटबाज स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। स्टंटबाजी का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अपनी जान को जोखिम में डालकर युवक कार से स्टंट कर रहे है। यह वीडियो गुरुवार शाम का है जब वेब सिटी थाने के सामने दो युवक अलग-अलग गाड़ियों के बोनट पर बैठे हैं और एक युवक दोनों गाड़ियों के बीच में संतुलन साध कर खड़ा हुआ है। सिंघम फिल्म के एक दृश्य की तरह दिखाई देने के लिए यह स्टंट किया गया है। अपने शौक के लिए रील बना रहे ये युवक अपनी और दूसरे की जान को जोखिम में डालकर सड़क पर स्टंट कर रहे हैं।
गौरतलब है कि यह स्टंट वेब सिटी थाने के बिल्कुल सामने किया जा रहा है। जहां सामान्य समय में सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन इस दौरान स्टंटबाजों पर किसी भी पुलिसकर्मी की नजर नहीं पड़ी और देखते-देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।