संवाददाता
गाजियाबाद। लोनी इलाके में घर में घुसकर लूट व हत्या की वारदात करने वाले दो आरोपियों को लोनी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है। शराब पीने के बाद पीडिता के घर के बाहर खडे होंने पर बेइज्जती किए जाने से नाराज आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था।
डीसीपी रूरल विवेक चन्द्र ने बताया कि वर्धमान पुरम न्यू विकास नगर लोनी में रहने वाले आदित्य ने बुधवार शाम को लोनी थाने में सूचना दी थी कि उसकी बुआ की अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर उसकी बुआ गिरिजा की हत्या कर दी है। लोनी पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज और अपने मुखबिर तंत्र की मदद से 24 घंटे के भीतर वारदात का खुलासा करते हुए अंकित कसाना और पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनो आपस में दोस्त हैं और शाहदरा इलाके में अलग- अलग जगह नौकरी करते हैं। अंकित वर्धमान पुरम कालोनी में ही गिरिजा के घर के पीछे वाली गली में रहता है। अंकित और पंकज अक्सर साथ में शाम को शराब पीते थे। शराब पीने के बाद दोनों गिरिजा के घर के समीप गली के कोने पर खडे होत थे। गिरिजा दोनों को वहां खड़ा होने से मना करती थी और टोका टोकी करती थी। दोनों को ये बात बुरी लगती और खुद की बेइज्जती महसूस करते थे। इससे खिन्न होकर दोनों ने गिरिजा को मारकर बेइज्जती का बदला लेने का प्लान बनाया और 18 अक्टूबर की दोपहर दोनों चाकू लेकर उसके घर में घर गए। गिरिजा का भतीजा आदित्य और उसका भाई विनोद जो अपनी बुआ के पास रहते थे उस वक्त काम पर गए हुए थे।
डीसीपी ने बताया कि उस वक्त घर में अकेली थी और सफाई करने में व्यस्त थी उसने अंकित और पंकज को घर में घुसते देखा तो शोर बचा दिया। शार मचाते ही दोनों ने गिरिजा पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। हत्या के बाद अंकित और विकास कमरे के बैड पर सोने चांदी के कई जेवर और सैमसंग का मोबाइल फोन रखा था फरार होंने से पहले आरोपी ये सामान भी लूट ले गए। पुलिस ने लूटा गया सभी सामान और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।