संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद को पुलिस कमिश्नरेट का दर्जा मिलने के बाद 11 और नए थाने खोलने की कवायद आरंभ हो गई है। इसके लिए प्रशासन के माध्यम से जमीन की तलाश की जाने लगी है।
पुलिस विभाग की मानें तो लाइनपार के सिदार्थ विहार,ग्राम कैला खेडा,कैलाश नगर, प्रताप विहार ए ब्लाक एवं एच ब्लाक को विजय नगर थाने की सीमा से अलग करते हुए अलग से सिदार्थ विहार थाना सर्जित किए जाने की योजना है। इसी तरह से लोहिया नगर,पटेल नगर,दीनागढी,रामा गढी को थाना सिहानी गेट से अलग करते हुए अलग से थाना पटेल नगर सर्जित किया जाएगा।
थाना नंद ग्राम से राजनगर एक्सटेंशन,ग्राम सिकरोड ग्राम अटौर नगला आदि को अलग करते हुए थाना राजनगर एक्सटेंशन सर्जित किया जाएगा। शास्त्री नगर,महेंद्र इन्कलेब,रजापुर,चिरंजीव विहार एवं अवंतिका को कविनगर थाने से अलग करते हुए अंवंतिका थाना सृजित किया जाएगा। कुल मिलाकर पुलिस विभाग के द्वारा कुल 11 नए थाने सृजित करने की योजना बनायी है।
पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का मानना है कि नए थाने सृजित होने के बाद कानून व्यवस्था को बेहतर किया जा सकेगा। पुलिस विभाग के द्वारा नए
थाने आरंभ करने की दिशा में जमीन की जिला प्रशासन के माध्यम से उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे है। इस दिशा में बाकायदा जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है।