संवाददाता
नई दिल्ली । मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले कांग्रेस ने मिजोरम के लिए सोमवार (16 अक्टूबर) को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में कुल 39 उम्मीदवार शामिल थे.
बता दें कि, मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है. वहीं, 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. इसके लिए बीजेपी की तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य में पिछली बार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 नवंबर को हुआ था और चुनाव का रिजल्ट 11 दिसंबर को घोषित किया गया था.
आज बीजेपी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में राज्य इकाई के प्रमुख लालसावता को आइजोल पश्चिम 3 से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, लालनुनमाविया चुआंगो को आइजोल उत्तर- 1 से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.
चुनाव प्रचार का दौर जारी
विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार का दौर भी शुरू हो चुका है. 40 सीटों वाली मिजोरम विधानसभा में फिलहाल मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के पास बहुमत है. पांच राज्यों में चुनावों को लेकर तैयारियां की जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता इन राज्यों का दौरा भी कर रहे हैं.
इसके अलावा बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की पंडरिया विधानसभा सीट से भावना बोहरा को प्रत्याशी घोषित किया है.