NH-9 क्रॉसिंग रिपब्लिक व लाल कुएं पर एंट्री और एग्जिट से जुड़ेगा
संवाददाता
गाज़ियाबाद । लाल कुआँ और और क्रासिंग रिपब्लिक में रहने वाले लोगों को हाईवे पर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर हो रही परेशानी से जल्द ही निजात मिल सकती है।
सड़क और परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने मंगलवार सुबह NH-9 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। गाजियाबाद क्षेत्रवासियों की मांग है कि दिल्ली से मेरठ आते हुए लाल कुएं पर एग्जिट और मेरठ से दिल्ली जाते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक व लाल कुएं पर एंट्री की व्यवस्था की जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को हाईवे का लाभ मिल सके। इसलिए उनके लिए यह व्यवस्था सुनिश्चित करने की ठान ली है ताकि गाजियाबाद के क्षेत्रीय लोगों को नेशनल हाईवे से जुड़ने का मौका मिल सके। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बात की और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिए।