latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

इंदिरापुरम के टीटीपी प्लांट का नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने किया औचक निरीक्षण

संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने 40 एमएलडी क्षमता के तीसरे जल शोधन संयंत्र का जायजा लिया। महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी ने प्रगति के बाबत जानकारी दी। तीसरे जल शोधन संयंत्र पर नगर आयुक्त ने रात्रि शिफ्ट में चल रहे कार्यों की प्रगति को देख रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

मॉनिटरिंग करने का निर्देश

काम की प्रगति को देखकर नगर आयुक्त ने समय सीमा तय कर दी। अधिकारियों से इसे फरवरी माह तक वाटर प्रोडक्शन की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए कहा। उसके लिए संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने एडमिन बिल्डिंग तथा यूनिट्स की जांच की कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। मौके पर अरुण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण व अन्य टीम उपस्थित रही।

सेंट्रल वर्ज को व्यवस्थित कर आवागमन सरल करने में जुटा निगम

गाजियाबाद नगर निगम शहर की सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा है। दूसरी ओर, पार्कों को व्यवस्थित करने के लिए भी बड़े पैमाने पर काम चल रहा है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मौके पर जाकर पार्कों की घास कटिंग, पौधों को व्यवस्थित करने, पार्कों की नियमित सफाई, बेंच की व्यवस्था तथा पार्क में मरम्मत के कार्य की समीक्षा की। नगर आयुक्त ने उद्यान विभाग को निर्देश देते हुए प्राथमिकता के आधार पर सेंट्रल वर्ज व्यवस्थित करने को कहा। उद्यान विभाग ग्रीन बेल्ट सेंट्रल वर्ज की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने का काम कर रहा है। साथ ही सड़कों की तरफ बढ़ रही अनचाही टहनियां की भी प्रतिदिन कटिंग की जा रही है। शहरवासियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com