विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले गैंग का गुरुवार को पर्दाफाश किया है। इस गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार हैं। इनके कब्जे से आठ गाड़ियां रिकवर हुई हैं। ये गैंग कीमती गाड़ियों का लॉक खोलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करता था।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी. ने बताया, क्राइम ब्रांच की टीम ने इन आरोपियों को इंदिरापुरम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सुनील उर्फ काला निवासी दिल्ली और आस मोहम्मद निवासी बागपत के रूप में हुई है। पूछताछ में सुनील काला ने बताया, हमारे गैंग में कई लोग शामिल हैं। गाड़ी की डिमांड शहजाद व आस मोहम्मद करते हैं।
जिस गाड़ी की डिमांड होती है, पहले उसकी तलाश की जाती है। गाड़ी और जगह देखने के बाद हमारा गैंग वहां पहुंचकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (टैब) के जरिये नकली चाभी बना लेता है। गाड़ी चुराने के बाद हम उसकी नंबर प्लेट बदलते हैं। जीपीएस काम न करे, इसलिए उसमें जैमर लगा देते हैं और गाड़ी कुछ दूर ले जाने के बाद जैमर को निकालकर फेंक देते हैं। एडीशानल डीसीपी क्राइम सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि इंसपेक्टर अब्दुर रहमान सिद़दकी की अगुवायी में टीम ने वाहनाे चाेराें काे गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया, गाड़ी चुराते वक्त गैंग के सभी मेंबर नॉरमल कॉल नहीं करते। कॉलिंग में सिर्फ वॉट्सएप या अन्य इंटरनेट कॉलिंग प्रयुक्त करते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने आसपास के राज्यों में भी कई चोरियों को अंजाम दिया है। गैंग के बाकी मेंबरों को भी पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों से स्कॉर्पियो, आईटेन, स्विफ्ट, क्रेटा सहित कुल 8 गाड़ियां बरामद हुई हैं।