latest-newsएनसीआरदिल्ली

दिल्ली के कई रास्तों पर दिख रहा लॉकडाउन सा नजारा, किन इलाकों में है सख्ती और कहां ढील

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। भारत इस साल जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है जिसके तहत पूरी दिल्ली 7 सितंबर से ही एक किले के रूप में तब्दील हो गई है। इस खबर को लेकर बीते 15 दिनों से ही कई तरह की खबरें आ रही हैं कि दिल्ली तीन दिन के लिए बंद रहेगी।

ऐसे में लोग अब भी परेशान हैं कि आखिर अगर उन्हें कहीं जाना है तो वह कैसे जाएंगे। ऐसे में आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से स्पष्ट कर चुकी है कि पूरी दिल्ली नहीं केवल नई दिल्ली क्षेत्र में आने वाले इलाके बंद हैं। हालांकि यहां भी अनिवार्य सेवाओं पर कोई रोक नहीं है।

आज दिल्ली के कई ऐसे इलाके हैं जहां विशेष सख्ती है वहीं कई इलाकों व रास्तों पर ढील भी है।

नई दिल्ली क्षेत्र तीन जोन में बंटा

पुलिस ने नई दिल्ली के कुछ इलाकों को आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है और इसे सुरक्षा की दृष्टि से तीन जोन में बांटा है। नियंत्रित क्षेत्र-1 में में 8 सितंबर यानी आज सुबह 5 बजे से 10 सितंबर की रात 11.59 बजे तक प्रतिबंध लागू रहेंगे।

नियंत्रित क्षेत्र 2 में 8 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर दोपहर 2 बजे तक प्रतिबंध जारी रहेगा, वहीं तीसरे नियंत्रित क्षेत्र में 8 सितंबर की सुबह 5 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

यह रोड आज भी हैं खुले

विकास मार्ग से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रास्ता निजी वाहनों के लिए खुला है। एनएच नौ से महात्मा गांधी मार्ग से होते हुए कश्मीरी गेट भी निजी वाहनों से जा सकते हैं।

इन रास्तों पर हो रही सघन चेकिंग

कल रात नौ बजे के बाद से हरियाणा से आने वाले कमर्शियल वाहनों की एंट्री दिल्ली में बंद कर दी गई है। औचंदी बॉर्डर पर वाहनों की जांच करने के बाद ही पुलिसकर्मी लोगों को जाने दे रहे हैं।
जी-20 के मद्देनजर सिंघु बार्डर पर करीब 150 पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। वाहन चालक का नाम लिखती पुलिसकर्मी।

रेलवे पार्सल पूरी तरह से बंद

रेलवे के पार्सल घर बंद रहेगा। रेलवे पुलिस उपायुक्त ने रेलवे डीआरएम को पत्र लिखकर इसे बंद करने का अनुरोध किया था, जिसे रेलवे ने स्वीकार कर लिया।

पार्किंग में नहीं रहेंगे वाहन

सम्मेलन के दौरान रेलवे स्टेशनों और सम्मेलन स्थल के पास स्थित पटेल चौक, आरके आश्रम और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में वाहन खड़े नहीं होंगे। आवश्यक वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहनों को यहां ठहरने की इजाजत नहीं होगी। स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों को छोड़ने की इजाजत होगी, लेकिन किसी को स्टेशन से ले जाने पर पूरी तरह से रोक होगी।

मेट्रो रूट की सीसीटीवी से निगरानी

प्रगति मैदान के आसपास के मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो पुलिस के साथ-साथ सीआईएसएफ और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। आयोजन के दौरान मेट्रो सेवा जारी रहेगी। मेट्रो के पूरे रूट पर लगे सीसीटीवी को बारीकी से निगरानी की जा रही है। पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान यात्रा के दौरान मेट्रो में भी गश्त करेंगे और संदिग्धों की निगरानी करेंगे।

रेल और मेट्रो स्टेशनों पर बरती जा रही चौकसी

जी-20 सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए रेलवे व मेट्रो पुलिस ने पूरी तैयारियां की हैं। प्रगति मैदान के आसपास के स्टेशनों पर खासी चौकसी बरती जा रही है। जिन रेलवे ब्रिज के नीचे से विदेशी मेहमानों का काफिला गुजरेगा, वहां विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है। आयोजन स्थल के आसपास के स्टेशनों पर किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं है।

बसों को किया डाइवर्ट

विकास मार्ग से बसों को डाइवर्ट किया जा रहा है। आईटीओ की ओर आने वाली बसों को दूसरी ओर भेजा जा रहा है।

दिलशाद गार्डन टोल पर लगाए बैरिकेड

दिलशाद गार्डन टोल पर बैरिकेड लगा कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। एक लेन को खोलकर दिल्ली के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com