संवाददाता
गाजियाबाद । विकास भवन सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में लखनऊ से प्रसारित सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण देखा गया।
इस अवसर पर डीएम आरके सिंह ने कहा कि शिक्षक एक नींव की तरह हैं जो बच्चों को बेहतर आचरण में ढालते और मजबूत स्थिति से लडने के लिए तैयार करते हैं।डीडीओ राम उदरेज यादव ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा में भी प्रतिस्पर्धी माहौल बन गया है। लेकिन एक शिक्षक का कर्तव्य है कि वह प्रतिस्पर्धी न बनकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दें और देश को एक बेहतर नागरिक देने का प्रयास करें।
कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, बीएसए ओपी यादव आदि मौजूद रहे।
इन्हें किया गया सम्मानित
नगर क्षेत्र के स्कूल से मंजू रावत, प्रीति सक्सेना, राजकुमार, अब्दुल कलाम, सीमा वर्मा, भोजपुर ब्लॉक से परमजीत कौर, सचिन सिंह, मुहम्मद कमाल, रेनू, सुचिता जायसवाल, देवांकुर, रजापुर ब्लॉक से गुरुदीप सागर, वंदना त्यागी, बबीता देशवाल, अनिता शर्मा, सलोनी मल्होत्रा, मुरादनगर ब्लॉक से श्रति तिवारी, नवीन कुमार, रीना चौधरी, नीलू रानी,प्रदीप यादव, लक्ष्मी त्यागी, लोनी ब्लॉक से सुभाष शर्मा, मनोज डागर, रमा सिंह, आदेश मित्तल, सुमन सिंह, रेनू शर्मा को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा एकेडमी गतिविधियों में सहयोग करने के लिए एसआरजी देवांकुर, पूनम शर्मा, विनीता त्यागी, एआरपी अनुज सैनी, अनुराधा, अर्चना रानी,छविकांत, मीनू शर्मा, राजपाल यादव, संजय कुमार शर्मा, शरदचंद भारती, वानी शर्मा, लता शर्मा, मनीष कुमार, रेनू चौधरी, रेनू कुमारी, स्तुति बाजपेई, अरूण कुमार, नमिता गौतम, रेनू चौधरी, रूचि गुप्ता आरती वर्मा, पवन कुमार, रश्मि दुबे, रेनू चौहान, शैलजा रंजन को भी सम्मानित किया गया।