संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एंटी रॉबरी एंड स्नैचिंग दस्ते की टीम ने एक कुख्यात लुटेरे नितिन उर्फ जुगनी को गिरफ्तार किया है। 12 से अधिक स्नैचिंग व लूट के मामलो में वांछित कुख्यात लुटेरा वह प्राथमिकी संख्या 310/2018, धारा 392/34 आईपीसी, थाना अशोक विहार, दिल्ली में वांछित था। विवेक विहार का हिस्ट्रीशीटर भी है व पहले भी 70 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद की गई है।
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि प्रधान सिपाही मोहित बालियान को गुप्त सूचना मिली थी आरोपी नितिन उर्फ जुगनी, जो थाना अशोक विहार, दिल्ली के लूट के मामले में वांछित है, विवेक विहार, दिल्ली के पास आएगा, अगर समय पर कार्यवाही की जाये तो उसे वहां से पकड़ा जा सकता है। सूचना के आधार पर एसीपी अरविन्द कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व इंसपेक्टर के.के. शर्मा कर रहे थे। जिसमें एसआई राजकुमार, प्रधान सिपाही मोहित बालियान, कपिल शर्मा, सौरव व सरवन कुमार शामिल थे। सूचना के स्थान पर एक जाल बिछाया गया और पीछा करने के बाद आरोपी नितिन उर्फ जुगनी को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि 26 मई 2014 को आरोपी ने अपने साथी के साथ अशोक विहार इलाके में सैर के लिए जा रही एक महिला से मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसकी सोने की चेन लूट ली ओर फरार हो गये। जांच के दौरान आरोपी नितिन उर्फ जुगनी को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में जमानत मिलने के निकमन उर्फ जुगनी ने जेल आत्मसमर्पण नहीं किया। उसे भगौडा घोषित करने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी।
पूछताछ के दौरान आरोपी नितिन उर्फ जुगनी ने खुलासा किया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वह अपने साथियों के साथ मिलकर स्नैचिंग/लूट करता था। उसने आगे खुलासा किया कि वह सुनसान जगह पर अकेले आदमी को देखकर स्नैचिंग/लूट की वारदात को अंजाम देते थे और छीनी गई वस्तुओं को सुनारों और डीलरों को बेच देते थे। उसके अन्य साथियों को उत्तर प्रदेश पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वह पहले भी स्नैचिंग/लूट/चोरी आदि के 70 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है| आरोपी नितिन उर्फ जुगनी लूट/स्नैचिंग के 12 मामलों में वांछित भी है। 43 साल का नितिन उर्फ जुगनी कस्तूरबा नगर, शाहदरा का रहने वाला है व चौथी कक्षा तक पढ़ा है। पहले वह सब्जी बेचने का काम करता था, लेकिन वह अपनी आय से संतुष्ट नहीं था। आसानी से ज्यादा पैसे कमाने के लिए वह बुरी संगत में पड़ गया और स्नैचिंग व चोरी करने लगा। वह गिरफ़्तारी से बचने व पुलिस को चकमा देने के लिए बार बार अपने ठिकाने बदल