संवाददाता
गाजियाबाद। नगर निगम के पूर्व पार्षद हाजी खलील पर निगम की करीब 50 करोड़ रुपये की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है। यह आरोप मेयर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने मीडिया से वार्ता कर लगाया। यह प्रेसवार्ता मेयर के तीसरी मंजिल पर स्थित ऑफिस में की गई। जिसमें अपर नगर आयुक्त एवं प्रॉपर्टी अफसर अरूण कुमार यादव, प्रॉपर्टी अधीक्षक भौलानाथ भी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकारिणी उपाध्यक्ष राजीव शर्मा भी इस प्रेसवार्ता में शामिल थे।
मेयर और नगर आयुक्त ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर कैला भटïटा में खसरा नंबर 223 में शामिल करीब 23000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा होने की जानकारी मिली थी। प्रशासन और निगम के प्रॉपर्टी विभाग ने जांच की तो पता चला कि शिकायत सही है। मौके पर जांच के दौरान पाया गया कि पूर्व पार्षद ने ही नगर निगम की कई करोड़ रुपये की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। जांच के दौरान पाया गया कि इसमें से करीब 200 वर्ग मीटर जमीन पर धार्मिक स्थल बना है। कई हजार वर्ग मीटर जमीन पार्किंग के रूप में यूज की जा रही है। जिससे कई लाख रुपये महीने की इससे इनकम हो रही है। कुछ निगम की जमीन को पूर्व पार्षद ने किसी ओर कार्य के लिए किराए पर दिया हुआ है।
पूर्व पार्षद पर होगा केस दर्ज
मेयर और नगर आयुक्त ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि पूर्व पार्षद हाजी खलील का निगम की जमीन पर कब्जा है। इस मामले में नगर निगम का प्रॉपर्टी विभाग जल्दी ही पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने जा रहा है।
जल्द निगम लेगा जमीन पर कब्जा
मेयर और नगर आयुक्त ने बताया कि किसी भी सूरत में जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए जांच पूरी हो गई है। कब्जे की कार्रवाई करने के लिए नगर निगम जल्दी ही पुलिस प्रशासन की मदद लेकर पूरा अतिक्रमण हटाएगा और जमीन पर कब्जा लेगा। मगर निगम की करीब 200 वर्ग मीटर जमीन में बने धार्मिक स्थल को नहीं हटाया जाएगा।