संवाददाता
गाजियाबाद । नगर निगम अब जमीन पर अतिक्रमण को लेकर जीरो टोलरेंस पॉलिसी बनाने जा रहा है। ताकी शहर में नगर निगम की जमीन पर कोई भी अवैध कब्जा नहीं कर पाए। वैसे जब से नगर आयुक्त डॉ0 नितिन गौड़ आए है तब से शहर में अवैध कब्जा करने वालों पर बड़ी कार्रवाई हो रही है। इसी क्रम में अब नगर आयुक्त डॉ0 नितिन गौड़ इसको लेकर जीरो टॉलरेंट पॉलिसी तैयार करने जा रहा है।
नगर आयुक्त डॉ0 नितिन गौड़ की कोशिश है कि जैसे ही नगर निगम की जमीन पर कोई अतिक्रमण हो उसकी जानकारी तुरंत ही नगर निगम की टीम को होनी चाहिए। ताकी नगर निगम की टीम तुरंत ही एक्शन ले सके और किसी भी सूरत में नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने वालों पर बड़ा एक्शन होगा। इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाएगी। ऐसे लोगों का पता लगाया जाएगा जो नगर निगम की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लॉट काट कर बेचते हो। ऐसे लोगों पर सटीक कार्रवाई हो इसके लिए निगम नई कार्य योजना तेयार करेगा। इस कार्य योजना के तैयार होने के बाद कहीं भी निगम की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होगा।