संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एंटी रॉबरी व स्नैचिंग दस्ते ने एआरएससी/अपराध शाखा की एक टीम ने एक शातिर स्नैचर आशु उर्फ सचिन को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ़्तारी से स्नैचिंग और वाहन चोरी के 6 मामलों को सुलझा लिया गया हैं | उसकी निशानदेही पर चोरी की एक मोटर साइकिल भी बरामद की गई है। आरोपी का पिता भी थाना मंगोलपुरी का हिस्ट्रीशीटर है और
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि एएसआई बलजीत को गुप्त सूचना मिली थी कि आशु उर्फ सचिन नाम का एक शातिर स्नैचर, जो स्नैचिंग के 5 मामलों में वांछित है, शिव चौक, अमन विहार, दिल्ली के पास छिपकर रह रहा है। बलजीत की सूचना पर एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व निरीक्षक मंगेश त्यागी व रोबिन त्यागी कर रहे थे। टीम में एएसआई बलजीत, हैड कांस्टेबल सुनील, गौरव, अंकित और पवन को शामिल किया गया।
सूचना के आधार पर, शिव चौक, अमन विहार के पास जाल बिछाया गया और आरोपी आशु उर्फ सचिन को पकड़ लिया गया। उसकी निशानदेही पर मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिसका इस्तेमाल स्नैचिंग के लिए किया गया था। जांच करने पर, मोटर-साइकिल थाना जनकपुरी, दिल्ली में चोरी पाई गई। उसकी गिरफ्तारी से राानी बाग इलाके के पांच और जनकपुरी में हुई झपटमारी का एक मामला भी सुुलझा लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी आशु उर्फ सचिन शराब पीने का आदी है। शराब पीने के लिए पैसों की जरुरत को पूरा करने के लिए उसने चोरी की मोटरसाइकिलों पर स्नैचिंग करनी शुरू कर दी। अपराध करने के बाद वह चोरी की मोटरसाइकिल को सुनसान जगह पर छोड़ देता था। आरोपी छीनी गई सोने की चेन और मोबाइल फोन अनजान राहगीरों को बेच देता था, ताकि पकडे जाने पर भी चोरी का सामान बरामद न हो सके। आशु उर्फ सचिन मंगोलपुरी, दिल्ली का रहने वाला है । उसका पिता भी मंगोलपुरी थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं। उसके खिलाफ 13 आपराधिक मामले दर्ज है।