विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर इलाके में बंदूक की नोंक पर 10 लाख रूपए की लूट के मामले में जमानत पर फरार चल रहे एक आरोपी को क्राइब ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। वह 7 अपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि अपराध शाखा की उत्तरी रेंज-1 टीम के एसीपी विनय त्यागी की निगरानी में इंसपेक्टर सतीश मलिक की टीम के एएसआई पवन कुमार और प्रधान सिपाही मनदीप सिंह ने राजा पार्क, रानी बाग निवासी, आरोपी रोहित दायमा ( 27) को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि दिनांक 29 सिंतबर 2020 को उसने अपने दो सहयोगियों के साथ बंदूक की नोक पर शिकायतकर्ता से 10 लाख लूट लिए व मौके से फरार हो गया।
जांच के दौरान इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया परन्तु जमानत मिलने के बाद आरोपी ने जेल अधिकारियों के समक्ष समर्पण नहीं किया। वह हरि नगर, दिल्ली के तहत लूट के मामले में वांछित चल रहा था। उसेे भगौडा घेोषित किया गया था। आरोपी रोहित दायमा का जन्म दिल्ली के करोलबाग में हुआ था। उसने सरकारी स्कूल से 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई की। आसानी से पैसा कमाने के लिए वह इलाके के बुरे लोगो के संपर्क में आया और अपराध की दुनिया में शामिल हो गया।