गाजियाबाद । मेरठ भाजपा कार्यालय पर आयोजित पिछडे मोर्चा की पश्चिम क्षेत्र की बैठक में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल, जिला स्तर पर पिछड़े वर्ग के महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया करेगा एवं मोर्चा अपनी सोशल मीडिया का गठन अब लोकसभा व विधानसभा स्तर पर भी करेगा।
नरेन्द्र कश्यप ने मोर्चे का विस्तार के लिए सभी को जुट होने के लिए आहवान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए घर-घर जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और सभी सीटों पर जीत दर्ज कराने का काम करें।राज्यमंत्री ने कहा कि पिछड़े समाज के प्रत्येक घर में सरकार के कार्यों से अवगत कराना का लक्ष्य लेकर हमको धरातल पर उतरना है। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पिछडे व अति पिछड़ा वर्ग के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। पिछड़ा वर्ग के बजट को भी 41 फीसदी बढाया गया है। प्रदेश की योगी सरकार ने भी भी यूपी में 22 पिछडे समाज के विधायकों को मंत्री पद देकर भागीदारी बढ़ाने का काम किया है। पिछड़ा समाज का मान सम्मान भाजपा में सुरक्षित है। उन्होंने पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा व बसपा की सरकारें जब सत्ता में होती हैं तो पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण करती हैं और जब सत्ता से पृथक हो जाती है तब वह पिछड़े समाज के हितकारी होने का ढोंग रचाती हैं।
परिवारवादी जातिवादी एवं साम्प्रदायिक तुष्टीकरण की राजनीति यह सभी दल करते हैं।भाई भतीजे के विकास को पिछड़ों का विकास बताकर बहलाने का कार्य अब नहीं चलेगा। इसलिए अब पिछडा वर्ग भाजपा के हाथ मजबूत करने का काम करेगा। उन्होंने सभी समाज को एकजुट होकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आहवाहन किया। बैठक में पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी जयप्रकाश कुशवाह, प्रदेश उपाध्यक्ष परवेन्द्र जांगडा, हरवीर पाल, रूपेंद्र सैनी, महेंद्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।