गाजियाबाद । भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगों के विधिक अधिकारों को लेकर दो दिवसीय आयोजन राष्टï्रीय जैविक प्राक्रतिक खेती केन्द्र में किया जा रहा है। कार्यशाला के पहले दिन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप, सीपीडब्ल्यू के मुख्य अभियंता सीएम तिवारी, नेशनल ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष यूके शुक्ला ने किया। इसके उपरांत संस्थान के दिव्यांगों के लिए किए गए कार्यो, संस्थान की गतिविधियों व भविष्य की योजनाओं को लेकर एक डाक्यूमेंट्री दिखाई गई। राज्यमंत्री ने इस अवसर पर मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का लोकापर्ण भी किया।
नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि दिव्यांगों के लिए हित के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है तो वहीं इस तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिससे दिव्यांग सक्षम हो सके। उनकी शिक्षा से लेकर रोजगार, खेलों में भी उन्हें आगे बढाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थानों को भी सम्मानित किया गया। भागीरथ सेवा संस्थान के निदेशक अमिताभ सुकुल ने कहा कि दो दिवसीय कार्यशाला में दिव्यांगजनों के विधिक अधिकारों पर चर्चा होगी। कार्यशाला के दौरान ही दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए हैंडीक्राफ्ट के सामानों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका अवलोकन राज्यमंत्री ने किया। दिव्यांग बच्चों ने राज्यमंत्री को राखी भी बांधी जिस पर उन्होंने बच्चों को उपहार दिया। कार्यशाला में राष्टï्रीय जैविक प्राक्रतिक खेती केन्द्र के निदेशक डॉ.गंगेश्रवर शर्मा, करूणाकर शुक्ला, अनादि सुकुल आदि मौजूद रहे।