सिंडिकेट से जुड़ा मोहित गिरोह को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति करता था
दूसरा आरोपी नितिन मारपीट के एक मामले में 2022 से फरार था भगौडा घोषित था
दोनों आरोपी हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट सहित जघन्य मामलों में शामिल रहे हैं
संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर नीरज बवानिया, नवीन उर्फ बाली और हिमांशु उर्फ भाऊ गिरोह के प्रमुख सहयोगी मोहित और नितिन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे अवैध हथियार बरामद किए हैं।
डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि स्पेशल सेल, साउथ वेस्टर्न रेंज के एसीपी संजय दत्त की टीम के इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद और इंस्पेक्टर अनुज कुमार त्यागी हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के दो करीबी प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम हैं मोहित सहरावत उर्फ सिट्टा निवासी गांव बक्करवाला, दिल्ली ( 29 वर्ष) और नितिन सहरावत निवासी गांव बक्करवाला, दिल्ली (28 वर्ष), है। दोनों को द्वारका मेट्रो स्टेशन पिलर नंबर 818 के पास से पकडा गया।
आरोपियों को गिरफ़तार करने वाली स्पेशल सेल की टीम में एसआई देव कुमार, राजेश, प्रीति, एएसआई जितेंद्र, लवी, जसबीर, एचसी राहुल, परवीन, मोनू, इंद्रपाल, सुभाष, सुरेंद्र और दीपक भी शामिल थे। दरअसल, इंस्पेक्टर अनुज कुमार त्यागी को खबर मिली थी कि नीरज बवानिया, नवीन उर्फ बाली और हिमांशु उर्फ भाऊ गिरोह के प्रमुख सदस्य मोहित जो हत्या और हत्या के प्रयास के मामलों में शामिल रहा है और इस सिंडिकेट के गिरोह के सदस्यों को धन, रसद और आश्रय प्रदान करता है व द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास आएगा। इसी आधार पर पंलिस टीम ने जाल बिछाकर दोनों को पकड़ लिया। आरोपी मोहित की तलाशी लेने पर एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और 4 जिंदा राउंड और आरोपी नितिन की सरसरी तलाशी लेने पर एक सिंगल-शॉट पिस्तौल और 6 जिंदा राउंड बरामद किए गए। तदनुसार, इस संबंध में पीएस स्पेशल सेल में कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। आरोपियों के कब्जे सेएक स्विफ्ट कार दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
आरोपी मोहित इससे पहले दो आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। जबकि आरोपी नितिन के खिलाफ भी दो केस दर्ज है। पूछताछ में पता चला कि
आरोपी मोहित सहरावत उर्फ सिट्टा का भाई मोरिश सहरावत उर्फ कुकी नीरज बवानिया और नवीन बाली गिरोह का सक्रिय सदस्य है और वर्तमान में हत्या और जबरन वसूली के कई मामलों में न्यायिक हिरासत में है। इससे प्रभावित होकर मोहित इस गिरोह में शामिल हो गया। हिमांशु भाऊ के चचेरे भाई यानी रोहित बजरंग की 2022 में हरियाणा के रोहतक में हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या का बदला लेने के लिए, हिमांशु उर्फ भाऊ और उसके साथियों ने हंसराज ठेकेदार की हत्या कर दी। मोहित ने हत्यारों को शरण दी थी और इसलिए उसे अपराधियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह पीएस मैदान गढ़ी इलाके में मारपीट के एक मामले में भी शामिल था, जहां उसने सह-आरोपी नितिन सहित अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक नामक व्यक्ति पर हमला किया था क्योंकि उसने उनके कॉमन दोस्त अमित भूरिया की बहन को पीटा था। वह टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए हिमांशु उर्फ भाऊ के संपर्क में था और कई बार उसके निर्देश पर गिरोह के सदस्यों को पैसे और हथियार मुहैया करा चुका है।