विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष द्वारा मणिपुर हिंसा पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। अविश्वासा प्रस्ताव के आखिरी दिन पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के आरोपों का जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा कि, देश की जनता ने हमारी सरकार पर जो भरोसा बार-बार दिखाया है – मैं देश की करोड़ों जनता का आभार व्यक्त करने के लिए यहां आया हूं। विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है। पीएम मोदी ने कहा कि, मैं देख रहा हूं कि आपने तय कर लिया है कि एनडीए और बीजेपी 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर भव्य विजय के साथ जनता के आशीर्वाद से वापस आएगी।
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी पर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि,इस अविश्वास प्रस्ताव में कुछ ऐसी चीजें भी नजर आईं जो पहले कभी नहीं देखा। सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता का नाम बोलने की सूची में नाम ही नहीं था। 1999 में वाजयेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया। शरद पवार उस वक्त नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने बहस की शुरुआत की थी। मोदी ने आगे कहा कि, 2003 में अटल की सरकार थी। तब सोनिया गांधी विपक्ष की नेता थी. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव रखा। 2018 में खड़गे विपक्ष के नेता थे उन्होंने प्रस्ताव रखा, लेकिन इस बार अधीर बाबू (रंजन) का क्या हाल हो गया। उनको बोलने का मौका नहीं दिया। अमित भाई (शाह) ने कहा तो मौका दिया। लेकिन गुड़ का गोबर कैसे करना है उसमें ये माहिर हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि, हर बार आपने देश को निराशा के अलावा कुछ नहीं दिए। विपक्ष को कहूंगा जिनके बही खाते खुद के बिगड़े हुए हैं वो भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं। इस अविश्वास प्रस्ताव पर भी आपने कैसी चर्चा की। आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं। ये हाल है आपका। मजा इस डिबेट का। फील्डिंग विपक्ष ने की लेकिन चौके-छक्के सत्ता पक्षी की तरफ से लगे। विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर नो बॉल फेंक रहा है। इधर से सेंचुरी लग रही है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने कहा कि भारत की उपलब्धियों पर कांग्रेस समेत कुछ दलों को ऐतराज है।अविश्वास और घमंड इनकी रगों में रच-बस गया है। वो जनता के विश्वास को कभी देख नहीं पाते हैं। ये जो शुतुरमुर्ग अप्रोच है इसके लिए देश क्या कर सकता है? पुरानी सोच वाले होते हैं तो वो कहता है कि जब शुभ होता है, कुछ मंगल होता है तो काला टीका लगा देते हैं। आज जब देश का मंगल हो रहा है तो आपको धन्यवाद करता हूं कि काले ड्रेस में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष को गरीब की भूख की चिंता नहीं, सत्ता की भूख की चिंता है। वह सत्ता के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। आपको देश के युवाओं के भविष्य की नहीं, अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है। विपक्ष नो बॉल पर नो बॉल कर रहा: पीएम मोदी पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष ने सही से चर्चा नहीं की। फील्डिंग विपक्ष ने लगाई, चौके-छक्के सरकार की तरफ से ही लगे। विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर नो बॉल पर नो बॉल कर रहा है। जबकि सरकार की तरफ से सेंचुरी लगाई जा रही हैं। मैं विपक्ष से कहना चाहूंगा कि थोड़ी मेहनत करके आएं। आपसे 2018 में कहा था कि मेहनत करके आने लेकिन पांच साल में भी कुछ नहीं बदला।
मोदी तेरी कब्र खुदेगी, विपक्ष का प्रिय नारा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि वह 20 वर्षों से इनके निशाने पर हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि विपक्ष की गाली को भी टॉनिक बना लेतें हैं। पीएम मोदी ने कहा है कि ‘मोदी देरी कब्र खुदेगी यह मेरे खिलाफ विपक्ष का सबसे पसंदीदा नारा बन गया है।’
पीएम मोदी ने विपक्ष पर खूब तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘विपक्ष के लोगों को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है कि यह लोग जिसका बुरा चाहेंगे, उसका भला होगा।’ उन्होंने कहा कि ‘मेरे लिए इनकी गालियां, अपशब्द, ये अलोकतांत्रिक भाषा हैं, मैं उसका भी टॉनिक बना देता हूं।’