संवाददाता
नई दिल्ली। अपराध शाखा की उत्तरी रेंज प्रथम टीम ने नीरज बवानिया गैंग के एक सक्रिय शार्प शूटर नरेंद्र उर्फ घोड़ा को गिरफ्तार किया है, जिसे प्रशांत विहार, दिल्ली में दर्ज एक मामले में भगौड़ा अपराधी घोषित किया गया था।
डीसीपी क्राइम संजय भाटिया ने बताया कि एसीपी विवेक त्यागी की निगरानी में इंसपेक्टर सतीश मलिक के नेतृत्व में प्रधान सिपाही नीरज कुमार, नरेंद्र, विकास डबास और मनदीप शामिल ने नीरज बवानिया गैंग के शार्प शूटर नरेंद्र उर्फ घोड़ा काेे गिरफ्तार किया। 42 वर्षीय नरेन्द्र गांव कंसाला, जिला रोहतक, हरियाणा का रहने वाला है जो थाना प्रशांत विहार, दिल्ली के एक मामले में फरार था, किसी से मिलने जापानी पार्क, सेक्टर -10, रोहिणी, दिल्ली के पास आया था तभी पुलिस ने जाल बिछाकर उसे पकड लिया।
पूछताछ के दौरान नरेंद्र उर्फ घोडा ने खुलासा किया कि उसने अपने सहयोगियों संदीप, आशीष, अश्वनी और संजय के साथ गांव आसोदा में रणबीर उर्फ गोलू और धौला की हत्या की थी। साल 2013 में न्यायिक हिरासत के दौरान वह काला, निवासी आसोदा, झज्जर हरियाणा के संपर्क में आया और नीरज बवानिया गैंग-काला असोदिया गैंग में शामिल हो गया। अशोक प्रधान और उसके साथियों ने रोहतक कोर्ट के सामने काला असोदिया की हत्या कर दी थी | वर्ष 2017 में, नरेंद्र उर्फ घोड़ा को अदालत से जमानत मिल गई और उसने अपने साथियों मोहित निवासी रोहद झज्जर, प्रवीण उर्फ मोटा निवासी बधानी झज्जर, राज कुमार उर्फ भोमा निवासी बवाना, अजय व सतीश निवासी गांव आसोदा (नीरज बवाना गैंग) के साथ मिलकर काला असोदिया की हत्या का बदला लेने की योजना बनाई और दिनांक 29 अपैल 2017 को रोहिणी कोर्ट परिसर में नीतू दाबोदिया गैंग के राजेश उर्फ दुर्मुट की गोली मारकर हत्या कर दी।
जून 2017 में उसे हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस सन्दर्भ में थाना प्रशांत विहार, दिल्ली में मामला दर्ज किया गया था। वह जमानत पर रिहा हो गया और अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। इस मामले में उसे भगौडा अपराधी घोषित किया गया था।