संवाददाता
नई दिल्ली । मॉडल टाउन स्थित गुजरावाला टाउन के अमरदीप पब्लिक स्कूल में 30 जुलाई 2023 को 108 कुण्डीय महालक्ष्मी महायज्ञ एवं संत सम्मेलन का भूमिपूजन हुआ l जिसमे देश भर के विभिन्न क्षेत्रो से आये , विशिष्ट अतिथियो ने शिरकत कर अपनी भूमिका निभाई l
108 कुण्डीय महालक्ष्मी महायज्ञ एवं संत सम्मेलन का भूमिपूजन का उद्घाटन आचार्य चन्द्रमणि मिश्रा संस्थापक अध्यक्ष पीठम् , एवं आचार्य महेश स्वरूप ( यज्ञआचार्य ) ने किया और देश मे सनातन धर्म को बढाने की बात कही , उन्होने कहा कि यदि हम अपनी संस्कृति को ना छोड़े तो भारत का विश्वगुरू बनना तय हैं l
इसी पक्ति मे विशिष्ट अतिथि के रुप मे आये डॉ . हर्षवर्धन पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ने कहा वैसे तो धार्मिक आयोजनो से सम्पूर्ण विश्व का कल्याण होता है , चूंकि ये आयोजन मेरे संसदीय क्षेत्र मे हो रहा तो यहां की जनता को ज़्यादा फायदा मिलेगा l
इस अवसर पर भाजपा नेता एवं अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय सह – संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रोहित सक्सेना जी भी मौजूद थे , उन्होने कहा ” आज कल युवा पीड़ी पथ भ्रमित हो रहें हैं बेहतर होगा यदि वो धर्म के नजदीक आयें तो उनको बेहतर मार्ग दर्शन मिलेगा , उन्होने यह भी कहा कि आज भारतवासी पाश्चयात सभ्यता की तरफ भाग रहें हैं और जबकि NASA जैसी विदेशी संस्थाएं भारतीय वेदो और श्लोको पर रिसर्च कर रहें हैं , और डॉ . सक्सेना ने कहा हजारो साल पहले जो खगोलिय घटनाएं चाहे वो सूर्य गृहण , चन्द्र गृहण य़ा नक्षत्रो के बदलाव पंचांग मे लिखे हैं उन सभी पर NASA की निगाहे होती हैं और उसकी वो पुष्टी करता है l यह दर्शाता हैं कि सनातन धर्म क्यो श्रेष्ठ है और सभी उसके आगे नतमस्तक रहते हैं l
श्याम जाजू पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (भाजपा ) ने कहाँ वो धन्य हैं कि ऐसे आयोजन का हिस्सा बना l
देश के जानेमाने उद्योग पति नवरतन अग्रवाल ( निदेशक , बीकानेर स्वीट ) ने कहाँ उन्हे जो भी कुछ मिला वो सब माँ भगवती, माँ लक्ष्मी के आशीर्वाद स्वरूप मिला , वो हमेशा श्री पीठम संस्थान के साथ हैं और हर कदम पर संभव सहयोग करते रहेगे l
SK ग्रुप के निदेशक विजय कपूर ने कहाँ , पिछले लगभग एक दशक से वो PK गुप्ता जी के साथ हैं, और जहाँ वो हैं उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे । धर्मपाल सिंगला , नरेश गोयल , के के अग्रवाल , संजीव गर्ग , सुनील कंसल , घनश्याम गुप्ता , सुभाष गुप्ता ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई l