संवाददाता
गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी की ओर से महानगर में नई पहल की गई है। इसमें समाजवादी पार्टी के नेता सप्ताहवार रोज आरडीसी स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठकर जनसमस्याएं सुनेंगे। आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ महानगर उपाध्यक्ष मनोज पंडित, जिला सचिव मुकेश यादव और जिला सचिव कृष्ण यादव ने कार्यालय पर बैठकर जनसमस्याएं सुनने की ड्यूटी निभाई।
कार्यालय पर जनसमस्याएं सुनने की ड्यूटी देने पहुंचे वरिष्ठ महानगर उपाध्यक्ष मनोज पंडित ने बताया कि गाजियाबाद का जनमानस विभिन्न प्रकार की जनसमस्याओं से ग्रसित है। खासकर, नगर निगम से संबंधित समस्याएं हर गली और मोहल्ले में हैं। आम आदमी गुहार लगाता रहता है लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं होती।
यही कारण है कि समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जनसमस्याएं सुनने और उनके निस्तारण की लड़ाई लडऩे का फैसला लिया है। मनोज पंडित ने बताया कि उनका प्रयास होगा कि पार्टी कार्यालय पर जो भी व्यक्ति अपने समस्या लेकर आए उसका हर हाल में समाधान कराया जाए। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी ड्यूटी के अनुसार हर रोज पार्टी कार्यालय पर उपलब्ध रहेंगे। सपा हमेशा से ही किसानों, मजदूरों, नौजवानों और महिलाओं की आवाज बुलंद करने वाली पार्टी रही है।