संवाददाता
गाजियाबाद। आओ पेड़ लगाओं की थीम पर आज पूरे उत्तर प्रदेश में वृहद पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में गाजियाबाद के हिंडन नदी के पास स्थित नन्दन वन में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने पौधा रोप कर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पेड़ सिर्फ हमें हवा ही नहीं देते बल्कि हमारे जीवन के लिए भी यह बेहद उपयोगी हैं। हमारी पिछली पीढिय़ों ने इन संसाधनों की रक्षा की हमें भी अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए ऐसा करना चहिए। आगे चलकर यह पौधा ही आपके जीवन में उपयोगी साबित होगा। वीके सिंह ने इस दौरान उपस्थित स्कूली छात्रों से पौधरोपण करने की अपील की।
सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि पेड़-पौधे हमें जीवन देते हैं। जो हमें जीवन देता है उसकी रक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है। इस दौरान सीआईएसएफ ने रोपे गए पौधें के सरंक्षण व देखभाल का जिम्मा लिया। स्कूली छात्रों ने पर्यावरण बचाओं का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक व सांस्क्रतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान अमरूद, सेब, बेलपत्र सहित विभिन्न प्रजातियों के करीब साढे बारह हजार पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेेंट हरिओम गांधी, एनडीआरएफ कमांडेंट प्रवीन कुमार तिवारी, पर्यावरण विद़ विजयपाल बघेल सहित एनसीसी कैडेटस आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया।