संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली में लाखों की लूट और मोहाली में दो सगे भाईयों की हत्या के प्रयास में वांछित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों हरियाणा के कुख्यात राकेश उर्फ पंपू गिरोह से जुड़े शातिर लुटेरे है।
स्पेशल सेल के नार्दन रेंज व एसटीएफ डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि बदमाश की तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी एसीपी वेद प्रकाश इंस्पेक्टर मंदीप और जयबीर की टीम ने की। इनमें से एक आरोपी अंकित उर्फ मोटा दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में दिनदहाड़े 54 लाख की सनसनीखेज सशस्त्र डकैती में वांछित था और दूसरा आरोपी अंकित उर्फ माया अलीपुर, दिल्ली में 16 लाख की सशस्त्र डकैती में वांछित था। जबकि तीसरों आरोपी लोकेश उर्फ गुरी उनके साथ पंजाब के मोहाली में दो भाइयों की हत्या के प्रयास के मामले में भी वांछित था। पुलिस टीम ने उनके पास से 7.65 बोर की तीन अत्याधुनिक पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। अंकित उर्फ मोटा व उर्फ माया सोनीपत, हरियाणाके रहने वाले हें जबकि लोकेश उर्फ गुरी मोहाली, पंजाब का है।
डीसीपी के मुताबिक अभियुक्त अंकित उर्फ मोटा थाना प्रशांत विहार, दिल्ली में दिनदहाड़े 54 लाख की सनसनीखेज सशस्त्र डकैती में वांछित था। एक अन्य आरोपी, अंकित उर्फ माया, राकेश पंपू गैंग का शार्पशूटर है, और हरियाणा के सोनीपत में डकैती, हत्या और हत्या के प्रयास के कई मामलों में पैरोल पर छूट चुका है। इसके अलावा, वह अलीपुर, दिल्ली में 16 लाख रुपये की लूट के मामले में भी वांछित था।
13 अप्रैल, 2022 को सफदरजंग एन्क्लेव, दिल्ली की बेरी टेक्स प्राइवेट लिमिटेड के डिलीवरी एजेंट जो 54 लाख की नकदी देने के लिए प्रशांत विहार गया था। उससे दो लोगों ने रोककर गन प्वाइंट पर लेकर नकदी से भरा बैग लूट लिया और भाग गए। बाद में पुलिस द्वारा जांच करने व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर तीन आरोपी सतपाल उर्फ काके, विजेंद्र उर्फ कबाड़ी और जुगेश उर्फ योगेश को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, आरोपी अंकित मोटा अपनी गिरफ्तारी से बचकर भाग रहा था और बार-बार हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में अपने ठिकाने बदल रहा था।
इसी तरह एक अन्य घटना में 9 फरवरी, 2023 को आरोपी अंकित उर्फ माया और उसके साथियों ने थाना अलीपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े स्वतंत्र नगर, दिल्ली निवासी दीपांशु से 16 लाख रुपये और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लूट लिया। मामले में दो आरोपी लक्ष्य उर्फ पंडित और हिमांशु को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस वारदात का तीसरा आरोपी अंकित उर्फ माया नियमित रूप से अपना ठिकाना बदलकर जानबूझकर अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था।
इसके अलावा, 13-14 जुलाई, 2023 की मध्यरात्रि में, लगभग तीनों आरोपियों ने मोहाली में अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर सूरज कुमार और चंदन कुमार नाम के दो भाइयों पर उनके घर पर कई राउंड फायरिंग की। उनके बीच क्षेत्र में नशीली दवाओं के कारोबार को लेकर झगडा था। इस मामले मामले में पकडे गए तीनों आरोपी वांछित थे।
स्पेशल सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को दिल्ली में गिरफ्तार कर तीनों मामलों को सुलझा लिया है।