latest-newsएनसीआरनोएडा

ATS पाकिस्‍तानी भाभी सीमा हैदर व प्रेमी सचिन मीना से कर रही पूछताछ, IB ने SSB से पूछा वो नेपाल बार्डर पार कर भारत कैसे आई

ग्रेटर नोएडा। पबजी वाले दोस्त सचिन के प्यार में पाकिस्तान से भारत आई सीमा गुलाम हैदर के मामले में गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सीमा सुरक्षा बल (SSB) से रिपोर्ट मांग ली है।

दरअसल, सीमा बिहार के सीतामढ़ी बॉर्डर को क्रॉस करके नेपाल से भारत आई थी। इस बॉर्डर की सुरक्षा में SSB तैनात है। IB ने पूछा है कि जब सीमा और उसके 4 बच्चों पर टूरिस्ट वीजा नेपाल का था तो वो बॉर्डर क्रॉस करके भारत में कैसे घुस गई?

IB की एक टीम इस पूरे केस की छानबीन करने के लिए नेपाल भी जा रही है। इधर सोमवार को सीमा हैदर को हिरासत में लेने वाली यूपी पुलिस की एटीएस सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा से पूछताछ कर पूरे सिक्‍वेंस को जोडने में लगी है। एटीएस ने आईबी से मिले इनपुट के आधार पर सीमा हैदर को हिरासत में लिया है। उससे अज्ञात स्‍थान पर पूछताछ हो रही है। बाद में एटीएस उसके प्रेमी सचिन व उसके पिता को भी क्रास इंट्रोगेशन के लिए अपने साथ ले गई थी।

काठमांडू में होटल और ट्रैवल एजेंसी मालिक से होगी पूछताछ
इधर, IB सूत्रों ने बताया, सीमा पहली बार 10 मार्च 2023 में पाकिस्तान से काठमांडू आई और वहां के न्यू विनायक होटल में करीब एक हफ्ते तक सचिन के साथ रही। IB की एक टीम होटल पहुंचकर इस दावे की पड़ताल करेगी।

सीमा ने जांच एजेंसियों को बताया था कि वो दोबारा 10 मई 2023 को टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आई। 11 मई को उसने काठमांडू से दिल्ली आने वाली न्यू सृष्टि डीलक्स AC बस पकड़ी और 13 मई की रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर उतरी। सचिन ने उसे यहां से रिसीव किया और अपने कस्बा रबूपुरा (गौतमबुद्ध नगर) में ले आया। जिस बस में सीमा ने यात्रा की, उस ट्रेवल एजेंसी से भी IB टीम इस दावे की सच्चाई जानेगी।

सीमा ने बस में 2 बार पड़ोसी यात्री का वाई-फाई लेकर सचिन से बातचीत की थी। इस यात्री का हॉटस्पॉट के जरिये IP एड्रेस ट्रेस किया जा रहा है। जिसके बाद इस दावे की पड़ताल भी की जाएगी। IB को शक है कि सीमा को 4 बच्चों सहित नेपाल बॉर्डर पार कराने वाली कहानी में पर्दे के पीछे कोई और भी व्यक्ति शामिल हो सकता है।

एक हफ्ते के टूर में सीमा ने सचिन संग बनाईं 100 से ज्यादा वीडियो
इंस्टाग्राम पर सीमा हैदर का अकाउंट है। इस पर करीब 39 हजार फॉलोअर्स हैं। सीमा ने पहला वीडियो 7 फरवरी 2022 को जुबिन नौटियाल के बैकग्राउंड म्यूजिक का अपलोड किया था। इसके बाद सीमा ने बॉयफ्रेंड सचिन का पहली बार फोटो 15 फरवरी 2022 को अपलोड किया। इंस्टाग्राम पर सीमा के साथ सचिन की पहली रील 11 मार्च 2023 को अपलोड हुई। माना जा रहा है कि काठमांडू में सीमा और सचिन जब पहली बार मिले थे, ये रील तभी शूट की गई थी।

11 मार्च से 29 मार्च तक सीमा ने सचिन के साथ करीब 100 से ज्यादा वीडियो इंस्टाग्राम पर डाली थीं। 29 मार्च 2023 को अपलोड एक वीडियो में सचिन, सीमा की मांग भरता नजर आ रहा है। जैसा कि दोनों पहले भी जांच एजेंसियों को बता चुके हैं कि वे नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में शादी कर चुके हैं। हालांकि इस शादी को अभी कानूनी रूप से मान्यता नहीं मिल पाई है। जांच एजेंसियां ऐसा भी मान रही हैं कि वीडियो अपलोड करने का सीमा का मकसद इस बात को पुख्ता करना भी हो सकता है कि वो सच में मुहब्बत करती है और काठमांडू में रहने की सारी बातें सही बोल रही है।

कुछ सवाल, जो शक पैदा कर रहे

  • पाकिस्तानी सीमा पांचवीं पास है। वो फ्लो में हिन्दी कैसे बोल लेती है। इस बीच वो कुछ शब्द अंग्रेजी के भी बोलती है।
  • सीमा ने बताया कि वो मकान बेचकर भारत आई और लाखों रुपए खर्च भी किए। जबकि सीमा वहां किराए पर रहती थी। मकान मालिक भी मीडिया के सामने आ चुका है।
  • सीमा के पासपोर्ट और लोकल आईडी प्रूफ में जन्मतिथि में करीब 4 साल का अंतर है।
  • सीमा से 4 मोबाइल रिकवर हुए, जिसमें एक टूटा हुआ था। टूटा फोन फेंका या बेचा क्यों नहीं? उसमें ऐसा क्या था?
  • सीमा के पास जब 4 मोबाइल थे तो उसने बस में एक यात्री का हॉटस्पॉट लेकर सचिन को वॉट्सऐप कॉल क्यों की?

जांच एजेंसियों सीमा पर है जासूस होने का शक
पाकिस्तान में सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर 4 बच्चों की मां है। शादी साल-2014 में गुलाम हैदर से हुई। गुलाम दुबई में साल-2019 से नौकरी करता है। इस बीच दोनों का तलाक हो गया। तकरीबन 2 साल पहले सीमा की दोस्ती पब्जी खेलते वक्त ग्रेटर नोएडा के कस्बा रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से हुई। फिर दोनों में प्यार हो गया। पहली बार दोनों मार्च-2023 में काठमांडू में मिले।

इसके बाद सीमा 13 मई को अपने 4 बच्चों को लेकर पाकिस्तान से नेपाल आई और फिर वहां से बॉर्डर क्रॉस करके भारत आ गई। सीमा-सचिन ने जब नोएडा में कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया तो पुलिस को पाकिस्तानी महिला के चुपचाप यहां आने की खबर लगी। 4 जून को सीमा और सचिन को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया। हालांकि नोएडा कोर्ट ने उन्हें अगले ही दिन जमानत दे दी थी। जांच एजेंसियों को शक है कि सीमा जासूस हो सकती है। इस एंगल पर आईबी और एटीएस जांच में जुटी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com