विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। अपने सामाजिक कार्यो के लिए अलग पहचान बना चुके अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा पंजीकृत 258 (एबीबीएमएस) की बैठक रविवार 16 जुलाई 2023 को मीटिंग संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विनीत कांत पाराशर के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.डी. शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री शिव मोहन भारद्वाज एवं महानगर अध्यक्ष अवधेश शर्मा के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभा के पदाधिकारियों ने 24 वें ब्राह्मण विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन पर विचार किया । सभा के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि परिचय सम्मेलन गत वर्ष की भाति 6 व 7 अप्रैल 2024 को हिंदू नव वर्ष 2081 में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन कहां होगा इस पर जल्द ही विचार कर समाज को इसकी सूचना दे दी जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्णय लिया कि नववर्ष का पंचांग भी इस वर्ष की परिचय सम्मेलन की पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा। ताकि समस्त समाज इसका लाभ प्राप्त कर सके। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने विचार व्यक्त किया कि इस बार की परिचय सम्मेलन की समिति का जल्द ही गठन करके सभी को सूचित कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि यह समय परिवर्तन इसलिए किया गया है कि अक्टूबर और नवंबर माह में हिंदू त्योहार होते हैं तथा विवाह आयोजन भी आरंभ हो जाते हैं।
महानगर अध्यक्ष अवधेश शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बी डी शर्मा व महामंत्री शिव मोहन भारद्वाज को सुझाव दिया की विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन गाजियाबाद की भाति अन्य जिलों में भी समय-समय पर आयोजित किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष मेरठ की जिला इकाई अक्टूबर मास में मेरठ में ब्राह्मण विवाह योग्य युवती परिचय सम्मेलन आयोजन करने की इच्छा व्यक्त कर रही है। इस पर विचार किया जाएगा और सभी को सूचना दे दी जाएगी।