सभी तैयारियां पूरी, लाखों कांवडिये चढाऐंगे जल
संवाददाता
गाजियाबाद। सिद्धपीठ दूधेश्वर मठ महादेव मन्दिर की ख्याति भारत ही नहीं पूरे विश्व में है। यही कारण है कि श्रावण मास व श्रावण शिवरात्रि में जलाभिषेक के लिए मंदिर में लाखों कांवड़िये व श्रद्धालु आते हैं। इस बार श्रावण शिवरात्रि शनिवार 15 जुलाई को है। मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमंहत नारायण गिरि ने बताया कि श्रावण शिवरात्रि चतुर्दशी में मनाई जाती है। चतुर्दशी शनिवार 15 जुलाई को रात्रि 8 बजकर 32 मिनट से लग जाएगी। उसी के साथ शिवरात्रि शुरू हो जाएगी और भगवान के जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो जाएगा। चतुर्दशी का समापन रविवार 16 जुलाई को रात्रि 10 बजकर 8 मिनट पर होगा, मगर श्रावण शिवरात्रि का व्रत शनिवार को ही रख जाएगा। त्रयोदशी का व्रत आज रखा जाएगा। त्रयोदशी तिथि का आरंभ शुक्रवार 14 जुलाई को सायं 07 बजकर 17 मिनट से होगा। वहीं इसकी समाप्ति 15 जुलाई को रात्रि 08 बजकर 32 मिनट पर होगी, जिसके बाद चतुर्दशी लग जाएगी। आज त्रयोदशी का जल चढाया जाएगा।
हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री व गोमुख से गंगाजल लेकर आने वाले लाखों कांवड़ियों ने मंदिर में भगवान दूधेश्वर के दरबार में हाजरी लगाकर हाजरी का जल चढाना शुरू कर दिया है। अब वे कैंप में विश्राम कर श्रावण शिवरात्रि पर 15 जुलाई को मंदिर में भगवान का जलाभिषेक करेंगे। जो कांवड़िये दूर रहते हैं, वे हाजरी का जल चढाकर अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं। वे श्रावण शिवरात्रि पर अपने घर के आसपास के शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। मंदिर में कांवड़ियों व श्रद्धालुओं की भीड को देखते हुए मंदिर के कपाट भक्तों के लिए 24 घंटे खोल दिए गए हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर ने श्रावण माह की अपनी सभी तैयारियां भी पूर्ण कर ली है। जो मन्दिर में पूरे श्रावण माह में प्रतिदिन श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्यों एवं विध्वान पंडितों द्वारा आशुतोष भगवान का अभिषेक कराया जायेगा, जिसमें गाजियाबाद के सामान्य भक्तों के अलावा अन्य प्रदेशों एवं नगरों के भक्त, अधिकारी व राजनेता भाग लेंगे।
मन्दिर विकास समिति के उपाध्यक्ष श्री अनुज धर्म गर्ग ने बताया कि मन्दिर अपने नये स्वरूप में शिवभक्तों का स्वागत करने के लिये पूर्ण रूप से तैयार है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन नगर निगम एवं सभी विभाग ने पूरी तरह से अपने अपने कार्यों को पूर्ण करने में लगे हुये हैं गाजियाबाद प्रशासन कि ओर से शानदार व्यवस्था में पुरा अमला जुटा हुआ है।
सम्पूर्ण मन्दिर परिसर व मेला क्षेत्र सी०सी०टी०वी० से कवर रहेगा जिससे किसी भी आसामाजिक गतिविधियों पर तत्काल नियन्त्रण किया जा सके। कांवडियों के ठहरने की व्यवस्था शम्भूदयाल इन्टर कॉलिज व डिग्री कॉलेज में की गई है। जहां प्रशासन की ओर से जल व मोबाइल शौचालय की व्यवस्था भी रहेगी तथा चिकित्सा सुविधा भी हर समय उपलब्ध रहेगी। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए पुलिस, पी0ए0सी0, महिला पुलिस, नागरिक सुरक्षा के वार्डन व दूधेश्वर स्वंय सेवक के साथ ही कांवडियो के वेश में पुलिस के सदस्य कार्य करेंगे। नगर निगम द्वारा दूधेश्वर के अभिषेक के लिये गंगाजल की व्यवस्था पुरे श्रावण मास के लिए कि जायेगी।