संवाददाता
गाजियाबाद । महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि हाउस टैक्स में खेल नहीं चलने दिया जाएगा। कई बार ज्यादा पैसे का नोटिस जारी करने के बाद नगर निगम के कुछ कर्मचारी टैक्स कम करने का खेल खेलते हैं। इससे नगर निगम को भी आर्थिक नुकसान होता है। ऐसे मामलों की शिकायत मेरे पास भी पहुुंच रही हैं। इन सब की जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक टैक्स में गड़बड़ी की कई शिकायत उनके पास भी पहुंच चुकी हैं। इन सभी को देखा जा रहा है। शहर के लोगों को भी परेशानी नहीं हो और नगर निगम की इनकम भी बढ़े इस तरह का रास्ता तैयार किया जाएगा।
जहां टैक्स के गलत नोटिस जारी किए जाते है बाद में उन्हें निगम के कुछ कर्मचारी कम करते है ऐसे मामले में कार्रवाई होगी। ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए महापौर सुनीता दयाल का कहना है कि एक पार्षदों और अधिकारियों की कमेटी बनाई जाएगी। जहां प्रॉपर्टी टैक्स के मामले में जारी किए गए गलत नोटिसों की सुनवाई होगी। इसके लिए कमेटी बन जाने के बाद कार्रवाई होगी। जहां भी गलत नोटिस जारी करने के बाद पैसा लेकर टैक्स कम करने का मामला सामने आएगा तो ऐसे कर्मचारी पर कार्रवाई होगी।